अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी में बच्चों के होमवर्क बनवाने की अपील
प्रखंड क्षेत्र के मवि दरगाहीगंज में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार के मौजूदगी में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया.
नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के मवि दरगाहीगंज में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार के मौजूदगी में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं के अलावा विद्यालय के नामांकित सभी छात्र के अभिभावक मौजूद थे, जबकि अभिभावकों से अपने-अपने छात्रों को नियमित विद्यालय भेजने के साथ विद्यालय से घर जाने पर शिक्षक द्वारा दिये गये होमवर्क बनवाने व बच्चों पर विशेष ध्यान रखने की अपील की. प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार ने बताया कि विद्यालय में लगातार अभिभावक संगोष्ठी के कारण ही क्षेत्र के अभिभावक आज जागरूक है. जिसका नतीजा है कि आज विद्यालय में नामांकित छात्रों में शत प्रतिशत उपस्थिति छात्रों की विद्यालय में रहती है. अभिभावकों को हमेशा ही अपने बच्चों के पढ़ाई के प्रति जागरूक रहना चाहिए. इसके बाद ही उनके बच्चे पढ़ाई के क्षेत्र में अधिक मुकाम हासिल कर सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
