ट्रेजरी से ससमय पेंशन नहीं मिलने से जताया आक्रोश

पेंशनर समाज की मासिक बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

By PRAPHULL BHARTI | April 8, 2025 10:53 PM

फारबिसगंज. बिहार राज्य पेंशनर समाज अनुमंडल शाखा फारबिसगंज की एक महत्वपूर्ण बैठक शहर के पेंशनर भवन में सभापति उमेश प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में हुई. मौके पर सचिव मधुसूदन मंडल ने गत बैठक की कार्यवाही प्रस्तुत की. जिसे संपुष्टि कर दिया गया. वहीं बताया गया कि गत माह में राज्य स्तरीय अधिवेशन में अनुमंडल शाखा फारबिसगंज को बिहार स्तर पर उत्तम शाखा के रूप में पुरस्कृत किया है. उमेश प्रसाद वर्मा ने कहा कि जनवरी 2024 से दिसंबर 2024 तक अधिक सदस्य बनाने के उपलक्ष्य में यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है. वहीं दूसरी ओर मौके पर ट्रेजरी अररिया से पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनरों को ससमय पेंशन नहीं मिलने से आक्रोश जताया गया. बताया गया कि कुछ लोगों का पेंशन जनवरी से ही लटका हुआ है, जो चिंता का विषय है.

मौके पर थे मौजूद

मौके पर नये सदस्य के रूप में पूर्व प्राचार्य तेजबहादुर सिंह, ललित कुमार यादव, जोगबनी के श्यामलाल साह, पूर्णिया के शंभूनाथ ठाकुर व डॉ कृष्ण कुमार ठाकुर ने सदस्यता ग्रहण की. मौके पर उप सभापति शिवनारायण दास, मीडिया प्रभारी विद्यानंद पासवान, योगनारायण दास, कोषाध्यक्ष शांति कुमारी, हरिशंकर झा, विश्वनाथ पासवान,हरिनारायण रजक सहित दर्जनों सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है