युवक की हत्या के खिलाफ आक्रोश मार्च
विहिप ने की घटना की निंदा
अररिया. विश्व हिंदू परिषद अररिया ने सोमवार की संध्या 05 बजे मारवाड़ी पट्टी स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर से काली मंदिर चौक तक एक आक्रोश मार्च निकाला. यह आक्रोश मार्च बांग्लादेश के ढाका में हिंदू युवक दीपू दास को सरेआम फांसी लगाकर निर्मम हत्या करने व उसके शव को आग लगाने जैसे कृत्य ने मानवता को तार-तार कर दिया. इसके विरोध में आक्रोश मार्च निकाला गया. बताया गया कि बंगलादेश में हिंदू अल्पसंख्यक हैं. जिहादी मानसिकता की सोच रखने वाली यूनुस सरकार ऐसी घटनाएं करा रही है. यूनुस सरकार द्वारा ऐसी जिहादी मानसिकता को करने के लिए संरक्षण दिया जा रहा है व संपूर्ण बांग्लादेश से हिंदुओं को समाप्त करने की योजना बनायी जा रही है. जो हिंदू समाज के लिए बहुत ही चिंता का विषय है. जब-जब ऐसी घटनाएं होंगी विश्व हिंदू परिषद सदैव अपने सभी इकाइयों के साथ ऐसी घटनाओं का विरोध व मुंहतोड़ जवाब देगी. इस मौके पर विभाग विशेष संपर्क प्रमुख शुभम चौधरी, राज किशोर, बजरंग दल नगर संयोजक सूरज कुमार, दुर्गा वाहिनी नगर संयोजिका श्रेया कुमारी, दुर्गा वाहिनी प्रखंड संयोजिका आरती कुमारी, प्रिंस कुमार, फिजिकल ट्रेनर राहुल कुमार, जीत कुमार, हर्ष कुमार, कुणाल कुमार, दीपक कुमार, ओम कुमार, शशि कुमार, अभय कुमार, आयुष कुमार, प्रियांशु कुमार, कृष्ण कुमार, हिमांशु कुमार, सतीश कुमार, अश्वनी कुमार, अनिल कुमार, प्रिंस कुमार, राहुल कुमार, गुलशन कुमार, धनंजय कुमार, निखिल कुमार, रौनक कुमार सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
