आनंद मार्गी ने चलाया नशामुक्ति अभियान
शराब के दुष्प्रभावों से लोगों को कराया अवगत
-11- प्रतिनिधि, परवाहा बाबा नाम केवलम अररिया मुक्ति के द्वारा गुणवंती इकाई में 24 घंटे अखंड-संकीर्तन का आयोजन किया गया. यह संकीर्तन 15 मार्च को आरंभ हुआ. जिसका समापन 16 मार्च को किया गया. इसके बाद 16 मार्च को ही बाबा नाम केवलम हरि परिमंडल गोष्ठी नशामुक्ति अभियान अररिया के बैनर तले आनंद भागीरथियों द्वारा गुणवंती धमदाहा में नशामुक्ति अभियान चलाकर टोले मुहल्ले में लोगों को जागरूक करते हुए शराब के दुष्प्रभावों से लोगों को अवगत कराया. इस मौके पर आनंद मार्ग के सेक्टोरियल दिल्ली डीएसएल अवधूता आनंद कल्याणमया आचार्या, मुख्य प्रवक्ता चीफ सेक्रेटरी हरि प्रिमल, जगतात्मानंद अवधूत,आचार्य जगत दीपानंद , रमेश राय, अमर प्रसाद विश्वास आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
