वाहन की ठोकर से अज्ञात व्यक्ति की मौत
नहीं हो पायी है शव की पहचान
प्रतिनिधि, नरपतगंज
नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच के पंचगछिया के समीप बुधवार की सुबह वाहन की ठोकर से अज्ञात व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने नरपतगंज पुलिस को जानकारी दी. जानकारी मिलते ही नरपतगंज पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कई बिंदुओं पर जांच के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. हालांकि बुधवार की देर शाम तक शव की पहचान नहीं पायी है. जबकि स्थानीय ग्रामीण व पुलिस के द्वारा लगातार पहचान करवाने का प्रयास किया जा रहा है. थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. अभी तक शव का पहचान नहीं पाया है.——–
शहर में जगह-जगह संचालित हो रहे हैं अवैध ऑटो स्टैंड
42- प्रतिनिधि, फारबिसगंज
फारबिसगंज में अवैध ऑटो स्टैंड के कारण शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है, जिस पर नगर परिषद प्रशासन की कोई नजर नहीं रहती है. बस स्टैंड, ऑटो स्टैंड के नाम पर हर साल डाक होता है लेकिन इस सब के बावजूद सड़कों पर अवैध स्टैंड से लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ती है. स्टैंड के नाम पर लाखों का डाक होता है नगर परिषद को इस से लाभ मिलता है. स्टैंड के नाम शहर में जगह-जगह बट्टी वसूली होती है जिसे कोई देखने वाला नही है. शहर के हर इंट्री प्वाइंट पर स्टैंड के नाम पर कथित तौर से अवैध वसूली की जाती है लेकिन इस पर अधिकारियों का ध्यान नही जाता है. अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर खानापूर्ति की जाती है, सड़कों पर अवैध स्टैंड का जमावड़ा लगा रहता है. जाम के कारण लोगों को अस्पताल समेत अन्य जगहों पर आने-जाने में भारी परेशानियां उठानी पड़ रही है. वहीं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि सड़कों पर अवैध स्टैंड बनाने वाले पर जल्द कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
