आपदा प्रबंधन के एडीएम की तेज रफ्तार वाहन हुई दुर्घटनाग्रस्त, वाहन के उड़े परखच्छे, चालक गंभीर

मंगलवार की सुबह आपदा प्रबंधन पदाधिकारी की बोर्ड लगी एक तेज रफ्तार चारपहिया वाहन डिवाइडर को तोड़ते हुए अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.

By MRIGENDRA MANI SINGH | December 2, 2025 7:44 PM

अररिया. मंगलवार की सुबह आपदा प्रबंधन पदाधिकारी की बोर्ड लगी एक तेज रफ्तार चारपहिया वाहन डिवाइडर को तोड़ते हुए अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटना इतनी भयावह थी कि कार के परखच्चे उड़ गये. स्थानीय लोग आनन-फानन में उक्त स्थल पर पहुंचकर वाहन चालक को कार से बाहर निकाल इलाज के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. घायल चालक का प्राथमिक उपचार किया गया. घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही आरएस थाना पुलिस मौके पर पहुंची व दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को क्रेन की मदद से सड़क मार्ग से हटाकर उसे अपने कब्जा में ले लिया. घटना अररिया फारबिसगंज मार्ग नेशनल हाइवे 27 हड़ियाबाड़ा में अररिया आपदा प्रबंधन विभाग के एडीएम की वाहन अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गयी. वाहन पर सिर्फ ड्राइवर मौजूद था, जो इस दुर्घटना में घायल हो गया. हड़ियाबाड़ा पंचायत के सरपंच अफरोज आलम ने बताया कि सूचना मिली कि एक एडीएम लिखी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है, लोगों की भीड़ भी जुटी हुई है. फारबिसगंज की ओर से आ रही थी, तभी हड़ियाबारा टोल टैक्स के पास अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गयी. बताया कि दुर्घटना इतना जबरदस्त था कि वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया व सड़क की दूसरी लेन में आ गया. वाहन पर सिर्फ ड्राइवर सवार था, अररिया आपदा प्रबंधन विभाग के एडीएम की गाड़ी बताया जा रहा है. ——————- फारबिसगंज से अररिया आने के क्रम में अनियंत्रित गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है. इसमें गाड़ी पर सिर्फ ड्राइवर ही था, जो घायल हो गया है. अभी वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है. फिलहाल, वह अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर गया है. नवनील कुमार, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, अररिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है