मारपीट कर 54 हजार रुपये छीनने का लगाया आरोप

पीड़ित ने नगर थाने में दिया आवेदन

By MRIGENDRA MANI SINGH | December 9, 2025 7:12 PM

अररिया. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुरी वार्ड संख्या नौ में स्थित एक निजी होटल के पीछे रह रहे पशुपालक के साथ बाइक सवार तीन युवकों ने मारपीट कर करीब 54 हजार रुपये नकद छीन लिया. इसको लेकर पीड़ित बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के बखट्टा वार्ड चार निवासी ध्रुव यादव ने नगर थाने में आवेदन देकर एक नामजद व दो अज्ञात युवक पर मारपीट कर 54 हजार रुपये नकद छीनने का आरोप लगाया है. आवेदन में पीड़ित ने बताया कि वह बेगूसराय के रहने वाले हैं, अररिया में करीब 15 वर्षों से पशुपालन व मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं. सोमवार की देर संध्या बाइक पर सवार तीन युवक आये व रंगदारी टैक्स मांगने लगे, नहीं देने पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इसके बाद मवेशी बेचकर रखे 54 हजार रुपये नकद छीनकर फरार हो गया. हो-हल्ला सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गये, तब तक आरोपित फरार हो गये. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़ित ने बताया कि इस संदर्भ में नगर थाना में आवेदन दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है