मारपीट मामले में आरोपित गिरफ्तार
पटाखा फोड़ने को लेकर हुआ था विवाद
महथावा बाजार रहा बंद, आठ घंटे के जाम के बाद शुरू हुआ आवागमन भरगामा. सिरसिया-हनुमानगंज पंचायत के वार्ड संख्या 07 में शुक्रवार देर शाम पटाखा फोड़ने को लेकर हुए विवाद व मारपीट मामले ने शनिवार को पूरे महथावा बाजार की स्थिति तनावपूर्ण बना दी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह से ही बाजार बंद कर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग पर जोर देना शुरू कर दिया. देखते ही देखते मुख्य मार्ग पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया था. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नरपतगंज के नवनिर्वाचित विधायक देवयंती यादव ने पुलिस प्रशासन को कड़े निर्देश दिये. कहा कि सभी आरोपितों को 24 घंटे के भीतर हर हाल में गिरफ्तार किया जाये. उनके निर्देश पर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया. वरिष्ठ पदाधिकारियों के आदेश पर भरगामा थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने विशेष टीम गठित की. जिसमें एसआई नितेश सिंह, एसआई रौशन कुमार, एसआई सोनू कुमार, एसआई गुड्डू कुमार व पुलिस बल शामिल थे. देर रात तक चली कार्रवाई में पुलिस ने एक आरोपित मो साहिल पिता मो जाकिर को घर से गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने कहा कि बाकी सभी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द ही कर ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
