पीट-पीट कर युवक की हत्या

इलाज के दौरान बाइक चालक की मौत

By PRAPHULL BHARTI | March 16, 2025 8:15 PM

-28- प्रतिनिधि, परवाहा बौंसी थाना क्षेत्र के बौंसी पंचायत स्थित गैस गोदाम के समीप बाइक सवार को कुछ लोगों ने पीट-पीट कर अधमारा कर दिया. इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में बाइक सवार की मौत हो गयी. मृतक बाइक सवार नीरज कुमार मंडल नरपतगंज थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव वार्ड संख्या 12 का निवासी बताया जा रहा है. पीड़ित परिजन रविवार को एंबुलेंस से शव लेकर बौंसी थाना पहुंचे. बौंसी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेजा दिया. मृतक की पत्नी चांदनी देवी के फर्द बयान पर बौंसी पंचायत के वार्ड संख्या 11 निवासी धर्मेंद्र साह, रघुवीर साह, सिकेंद्र साह, नीतीश साह के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. घटना बीते 11 मार्च की बतायी जा रही है. मृतक की पत्नी चांदनी देवी ने पुलिस को बताया कि बीते 11 मार्च की शाम चंपानगर थाना क्षेत्र के सिंघिया गांव से श्राद्ध भोज कार्यक्रम से अपने पति के साथ बाइक से घर लौट रहे थे. बौंसी गैस गोदाम के समीप एक व्यक्ति को बाइक की ठोकर लग गई. मैं व मेरे पति सड़क पर गिर गये. स्थानीय लोगों ने मेरे पति को बुरी तरह मारपीट करने लगे. वह गिड़गिडाते रहे. लेकिन वे लोग पीटते रहे. 112 पर डायल करने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस की मदद से अपने पति को उपचार कराने पूर्णिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. इसके बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहां भी गंभीर हालत की बात कहकर पटना रेफर कर दिया. पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही नीरज की मौत हो गयी. इधर बौंसी थानाध्यक्ष विकास कुमार पासवान ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.———-

सड़क दुर्घटना में महिला की मौत

सिमराहा. अररिया- फारबिसगंज के बीच फोरलेन सड़क पर शनिवार की देर रात्रि पोठिया के समीप सड़क दुर्घटना में एक अज्ञात महिला की मौत हो गयी. इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सह पुनि प्रेम कुमार भारती ने बताया कि महिला विक्षिप्त थी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेजा गया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को 72 घंटे के लिए सुरक्षित रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है