रथ यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु लेंगे भाग
रामनवमी रथ यात्रा को लेकर बैठक
8-प्रतिनिधि, फारबिसगंज आगामी 05 अप्रैल को निकलने वाली रामनवमी रथ यात्रा को लेकर आयोजक समिति के लोगों ने फारबिसगंज विधायक जनसंपर्क कार्यालय में विधायक विद्यासागर केसरी से मिलकर कार्यक्रम को लेकर विचार विमर्श किया. अधिक से अधिक संख्या में लोग इस रथ यात्रा में शामिल हों इसके लिए विधायक श्री केसरी ने कहा कि जनसंपर्क कर लोगों को इस यात्रा में शामिल किया जाये. विभिन्न पंचायतों के मुखिया व स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाये. ताकि वो लोग भी अपने पंचायतों में जनसंपर्क करके इस महा रथ यात्रा में लोगों को शामिल कर सके. इस मौके पर आयोजक समिति के प्रमुख मनोज सोनी, कोषाध्यक्ष डिंपल चौधरी, मीडिया प्रभारी अंशु कन्नौजिया, राजा दास, राहुल यादव, सूरज चौधरी, बिट्टू साह, भाजपा नेता मनोज झा,भाजपा नगर अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद मिंटू सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
