पोखर में डूबने से पांच वर्षीय बालक की मौत
मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम
-23- प्रतिनिधि, सिकटी खलने के क्रम में पोखर में डूबने से पांच वर्षीय बालक की मौत हो गयी. मामला प्रखंड के बरदाहा पंचायत ढठ्ठा बरदाहा गांव की है. जहां बुधवार की संध्या पांच वर्षीय बालक गौरव कुमार पिता सुनील चौधरी की पोखर में डूबने से मौत हो गयी. घटना के संबंध में मृतक के चाचा रामकृष्ण चौधरी ने बताया कि गौरव दो घंटे पहले घर पर खाना खाने के बाद खेलने निकला था. घर के पास ही स्थित पोखर में नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी डूबकर मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने जब तक बच्चे को पोखर से निकाला, तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं. इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है, और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
