मकर संक्रांति पर दही-चूड़ा व तिलकुट का भोज

मुखिया संघ का दिखा संगठित स्वरूप

By MRIGENDRA MANI SINGH | January 15, 2026 6:36 PM

भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के पैकपार पंचायत में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर मुखिया धनंजय सिंह भंटू के आवास पर पारंपरिक दही-चूड़ा व तिलकुट भोज का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के मुखिया, मुखिया प्रतिनिधि, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि व सैंकड़ों कार्यकर्ता एक मंच पर एकत्रित हुए. बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी ने आयोजन को विशेष यादगार बना दिया. कार्यक्रम के दौरान मुखिया संघ अध्यक्ष भागवत दास ने पत्रकारों से बातचीत में पंचायत क्षेत्रों में बढ़ते नशे, विशेषकर स्मैक के प्रचलन पर गहरी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि नशे की बढ़ती प्रवृत्ति के कारण ग्रामीणों के साथ-साथ मुखिया व जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा भी गंभीर चुनौती बनती जा रही है. मौके पर शंकरपुर पंचायत के मुखिया उमेश यादव, जयनगर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुमन सिंह, सिरसिया हनुमानगंज पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कुलदीप यादव, रघुनाथपुर उत्तर पंचायत की मुखिया ऐश्वर्या राज, रघुनाथपुर दक्षिण पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दीपक कुमार उर्फ मुन्ना यादव, हरिपुर कला के अरुण यादव, खुटहा पंचायत के उदय शंकर राम, लड्डू यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है