महाकुंभ पर परिचर्चा का किया आयोजन
महाकुंभ के बारे में दी विस्तृत जानकारी
17-प्रतिनिधि, फारबिसगंज
स्थानीय साहित्यिक इंद्रधनुष साहित्य परिषद के द्वारा वरिष्ठ बाल साहित्यकार हेमंत यादव की अध्यक्षता में शहर के पीडब्लूडी के परिसर में महाकुंभ 2025 पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. आयोजित परिचर्चा में स्थानीय कवियों व साहित्यकारों ने भाग लिया. इसमें पिछले दिनों प्रयागराज में डेढ़ महीने तक हुए ऐतिहासिक महाकुंभ विषय पर विशेष रूप से चर्चा की गयी. इस मौके पर सर्वप्रथम रणविजय यादव ने अपनी कविता कथा कुंभ की सुनाई. इसके बाद सुरेंद्न प्रसाद मंडल, सुनील दास, हरिशंकर झा, हरिनंदन मेहता,अरविंद ठाकुर ने आलेख पाठ ,रेल यात्रा वृतांत व अपने- अपने संस्मरण सुनाया. मौके पर मुख्य रूप से शिवनारायण चौधरी,देवेंद्र कुमार दास, सच्चिदानंद सिंह,रामजी मिश्र,शिवराम साह,दिनेश ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे.——–
धूमधाम से मनायी गयी डॉ सैमुअल हैनिमैन की जयंती
फारबिसगंज. शहर के प्रसिद्ध होमियोपैथ चिकित्सक डॉ डीएल दास के बगीचा चौक स्थित आवास पर डॉ उपेंद्र पांडेय की अध्यक्षता व प्रो साबिर इदरीश साहब के सफल संचालन में एक कार्यक्रम का आयोजन कर होमियोपैथी के जनक महात्मा डॉ सैमुअल हैनिमैन की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई. इस अवसर पर उपस्थित होमियोपैथी के चिकित्सकों व गणमान्य लोगों द्वारा सर्वप्रथम डॉ सैमुअल हैनिमैन के तेल चित्र पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया व केक काटा गया. इसके बाद मौके पर उपस्थित डॉ जेके पाल, डॉ रामनारायण दास, डॉ आलिया हसीब, डॉ रानी कुमारी, डॉ डीएल. दास सहित अन्य ने महात्मा हैनीमैन के जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
