94 बोतल शराब बरामद, तस्कर फरार

गुप्त सूचना के आधार पर की छापेमारी

By MRIGENDRA MANI SINGH | December 17, 2025 3:03 PM

सिकटी. बरदाहा पुलिस ने मंगलवार की देर संध्या गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 94 बोतल नेपाली शराब जब्त की. जबकि तस्कर पुलिस को देखते ही फरार हो गया. इसकी जानकारी देते बरदाहा थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की बरदाहा संख्या 08 चंदन कुमार अवैध शराब की तस्करी करता है. सूचना के आधार पर उक्त व्यक्ति के घर में छापेमारी कर 94 बोतल नेपाली शराब बरामद की. जिसे जब्त कर थाना लाया गया. वहीं मौके पर से शराब तस्कर फरार हो गया. फरार चंदन कुमार पिता अशोक विश्वास निवासी बरदाहा वार्ड संख्या 08 है. थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार तस्कर को छापेमारी कर जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है