अररिया में पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी बदमाश

अररिया : बिहार में अररिया जिले के पछुआरी झिरुआ गांव में फताही चौक के पास से एक कुख्यात अपराधी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार, इसके सिर पर 50 हजार रुपये का इनाम है.... पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात अपराधी संतोष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2016 8:51 PM

अररिया : बिहार में अररिया जिले के पछुआरी झिरुआ गांव में फताही चौक के पास से एक कुख्यात अपराधी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार, इसके सिर पर 50 हजार रुपये का इनाम है.

पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात अपराधी संतोष मेहता को सिमराहा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. उसके खिलाफ अररिया, कटिहार, सुपौल एवं मधेपुरा जिले के विभिन्न थानों में अपहरण, डकैती, रंगदारी और लूट के कई मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि मेहता की गिरफ्तारी के लिए सरकार की ओर से 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गयी है.

पोरिका ने बताया कि कटिहार जिला पुलिस को भी एक पेट्रोल पंप व्यवसायी की बच्ची के अपहरण के मामले में उसकी तलाश थी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी को जेल भेज दिया गया है.