आइटीआइ में 74 कामगारों को दिया प्रमाण पत्र
कम व्याज दर पर उपलब्ध कराया जायेगा ऋण
अररिया. पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत युवा, रोजगार व कौशल विकास विभाग द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई रानीगंज में मछली जाल बुनकर से जुड़े 74 कामगारों को प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण पत्र वितरण किया गया. कार्यक्रम में संस्थान के प्राचार्य राजीव कुमार ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उन्हें शुभकामनाएं दी. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद इन कामगारों को सरकारी बैंकों के माध्यम से कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जायेगा. इससे वे स्वयं का रोजगार शुरू कर सकेंगे. प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत सरकार देशभर के 18 प्रकार के पारंपरिक कारीगरों को इस योजना का लाभ प्रदान कर रही है. ताकि वे कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना स्वयं का रोजगार आरंभ कर सके. जिले के तीनों सरकारी आइटीआइ संस्थानों में इस योजना के अंतर्गत अलग-अलग व्यवसायों को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. योजना से संबंधित विशेष जानकारी किसी भी राजकीय आइटीआइ संस्थान के स्पोक प्रभारी से संपर्क कर प्राप्त किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
