बेला में भूमि विवाद में 55 वर्षीय महिला की हत्या

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा हत्या का खुलासा

By PRAPHULL BHARTI | March 16, 2025 7:53 PM

-6-प्रतिनिधि, नरपतगंज बसमतिया थाना क्षेत्र के बेला पंचायत के वार्ड संख्या छह में शनिवार की रात एक 55 वर्षीय महिला की हत्या कर दी. मृतका 55 वर्षीय हिरिया देवी पति रमाशंकर उराव है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि हिरिया देवी शनिवार की संध्या घर के बगल पड़ोस से मिलने गयी थी. काफी समय पर हिरिया देवी घर नहीं लौटी. तो परिजनों ने खोजबीन करना शुरू कर दिया. काफी खोजबीन के बाद घर से कुछ ही दूरी पर मक्का खेत में महिला का शव पड़ा हुआ था. जिसके बाद परिजनों ने बसमतिया पुलिस को घटना की सूचना दी. जहां बसमतिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया गया. थानाध्यक्ष अमर कुमार ने फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा व एफएसएल टीम को घटना की जानकारी दी. इस मौके पर एफएसएल टीम व एसडीपीओ पहुंचकर घटना की जानकारी ली. मामले को लेकर एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया गया है. वहीं प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई किया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का खुलासा हो जायेगा. मृतका के शरीर पर कहीं जख्म के निशान नहीं पाये गये हैं, सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है