जनता दरबार में 47 मामलों की सुनवाई, कई शिकायतों का तत्काल समाधान

आमजनों की समस्याओं के समाधान के उद्देश्य से शुक्रवार को डीएम के जनता दरबार में लोगों की कई समस्याओं का तत्काल समाधान संभव हो सका.

By MRIGENDRA MANI SINGH | December 19, 2025 6:57 PM

अररिया. आमजनों की समस्याओं के समाधान के उद्देश्य से शुक्रवार को डीएम के जनता दरबार में लोगों की कई समस्याओं का तत्काल समाधान संभव हो सका. डीएम विनोद दूहन ने गंभीरतापूर्वक लोगों की समस्याओं को सुनते हुए इसके समाधान को लेकर संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये. डीएम ने विभागीय अधिकारियों को प्राप्त सभी परिवादों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित करने व संबंधित प्रतिवेदन जन शिकायत कोषांग को उपलब्ध कराने के लिये निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध निवारण प्रशासन की प्राथमिकता है. लिहाजा सभी विभागों को अपनी जिम्मेदारियों के प्रति संवेदनशील रवैया अपनाना चाहिये. जनता दरबार में अमूमन सभी जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद थे. प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए उचित कार्रवाई को लेकर उनके स्तर से जरूरी कार्रवाई तत्काल शुरू किया गया. जनता दरबार में राजस्व एवं भूमि सुधार, शिक्षा, आरटीपीएस, आपदा, गृह विभाग, एलडीएम बैंक, सहित अन्य विभागों से संबंधित कुल 47 परिवाद प्राप्त हुए. इसमें कई लोगों की समस्या का तत्काल समाधान किया गया. जनता दरबार में परिवादी भुवनेश्वरी देवी ने लाल कार्ड से प्राप्त पैतृक जमीन को जबरन अतिक्रमित करने की शिकायत की. मामले में डीएम ने संबंधित भूमि सुधार उपसमाहर्ता व अंचलाधिकारी को तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया. परिवादी प्रदीप नायक ने बैंक द्वारा ऋण स्वीकृति के बावजूद राशि उपलब्ध नहीं कराने की शिकायत की, जबकि बैंक द्वारा प्रत्येक माह उनसे मासिक किस्त वसूला जा रहा है. मामले में डीएम एलडीएम को समयबद्ध जांच कर उचित कार्रवाई सुनिश्चित कराने के लिये निर्देशित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है