नेपाल में फंसे 29 भारतीयों की हुई वतन वापसी, प्रशासनिक पदाधिकारियों ने उन्हें रिसीव कर भेजा गृह प्रखंड

जोगबनी : कोविड-19 को लेकर लगाये गये लॉकडाउन के दौरान नेपाल में फंसे भारतीयो को भारत आने की अनुमति दे दी गयी. नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों को भारत मे लाने के लिए जोगबनी में बने इंट्रीग्रेटेड चेक पोस्ट को ट्रांजिट पॉइंट बनाया गया. वहां वरीय अधिकारियों और डॉक्टरों की टीम द्वारा लोगो की जांच कर उन्हें बसों के जरिये जिला मुख्यालय अररिया के अररिया कॉलेज से उनके होम ब्लॉक में भेज दिया गया.

By Prabhat Khabar | May 28, 2020 2:18 PM

जोगबनी : कोविड-19 को लेकर लगाये गये लॉकडाउन के दौरान नेपाल में फंसे भारतीयो को भारत आने की अनुमति दे दी गयी. नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों को भारत मे लाने के लिए जोगबनी में बने इंट्रीग्रेटेड चेक पोस्ट को ट्रांजिट पॉइंट बनाया गया. वहां वरीय अधिकारियों और डॉक्टरों की टीम द्वारा लोगो की जांच कर उन्हें बसों के जरिये जिला मुख्यालय अररिया के अररिया कॉलेज से उनके होम ब्लॉक में भेज दिया गया.

नेपाल में फंसे 29 भारतीयों की हुई वतन वापसी, प्रशासनिक पदाधिकारियों ने उन्हें रिसीव कर भेजा गृह प्रखंड 2

नेपाल में फंसे 29 भारतीय बुधवार को भारत में प्रवेश किये. ये सभी लोग नेपाल में अपने-अपने रिश्तेदारों के यहां फंसे थे. 29 लोग जो भारत मे प्रवेश किये, उनमें मोरंग जिले के विभिन्न जगहों से आनेवाले 25 लोग और नेपाल के झापा जिले से आनेवाले चार लोग शामिल थे. मालूम हो कि नेपाल के 13 जिले, जहां भारतीय नागरिक फंसे हुए हैं, उनलोगों को भारत मे प्रवेश करने के लिए जोगबनी को ट्रांजिट पॉइंट बनाया गया है. वैसे सभी लोग जो खासकर बिहार के नागरिक हैं और जो भारत आना चाहते हैं, वे अपनी वैध नागरिकता का प्रमाण पेश कर जोगबनी ट्रांजिट पॉइंट से भारत में प्रवेश कर सकते हैं.

Also Read: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 54 नये मामले सामने आये, कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर हुई 3090

जोगबनी आने के बाद उन्हें उनके होम ब्लॉक में भेज दिया जायेगा. बुधवार को भारतीय नागरिकों को भारत लाने के लिए लगाये गये शिविर में एसडीओ योगेश सागर, एएसडीओ रंजीत कुमार, रजिस्ट्रार देवेंद्र कुमार, सीओ संजीव कुमार, डॉक्टर गजेंद्र सिंह, एसएसबी के उप सेनानायक राजीव रंजन, सीमा देवी, जोगबनी थाने के सअनि पंकज शर्मा, इमिग्रेशन के गोपाल राय, सहायक राघव मिश्रा तथा अमित कुमार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version