शादी का प्रलोभन देकर 20 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म, प्राथमिकी दर्ज
आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान जारी
नरपतगंज. नरपतगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने मौसी के घर रह रही एक 20 वर्षीय युवती को प्रेम प्रसंग के बाद शादी का प्रलोभन देकर एक युवक ने चार चक्का वाहन से उठाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद घटनास्थल के समीप ही उसे छोड़कर फरार हो गया. मामले में पीड़िता नरपतगंज थाना पहुंची, जहां आपबीती सुनाते हुए आवेदन दिया है. पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान तेज कर दिया है. इसमें रानीगंज के हिंगना प्रामानपुर निवासी 27 वर्षीय दीपक कुमार मंडल पिता तीर्थनंद मंडल को आरोपित बनाया है. जबकि दुष्कर्म पीड़िता का घर भी इसी के आसपास बताया जा रहा है, जो नरपतगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने मौसी के घर रह रही है. नरपतगंज थाना में दर्ज प्राथमिकी में बताया गया कि अपने मौसी के घर पर थे, इसी बीच दीपक कुमार मंडल लगातार प्रेम प्रसंग की बात करते हुए शादी करने की बात कर रहा था. नौ दिसंबर को रात को लगभग 2:00 बजे जब हम शौच के लिए बाहर निकले, तो दीपक कुमार मंडल पांच की संख्या में युवक राजा कुमार, गोलू कुमार आदि के साथ आया और मुझे चार चक्का से कहीं अन्य जगह ले गया, जहां पर दीपक मंडल ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शादी के प्रलोभन देकर दुष्कर्म मामले में पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
