बंदूक के बल पर फाइनेंस कर्मी से 2.26 लाख की लूट

पीड़ित ने दर्ज कराया मामला

By RAHUL KUMAR SINGH | July 11, 2025 9:18 PM

बथनाहा. बथनाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत पलासी-बथनाहा एनएच 527 के समीप शुक्रवार की दोपहर माइक्रो फाइनेंस कर्मी से अपराधियों ने बंदूक के बल पर दो लाख 26 हजार रुपये लूट लिये. पीड़ित ने बताया गया कि चार की संख्या में अपराधी ने अपाची बाइक से सैटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड के मैनेजर अंकित कुमार व फील्ड स्टाफ जीवन कुमार यादव से बंदूक के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है सेटिंग क्रेडिट नेटवर्क लिमिटेड का मैनेजर व फील्ड स्टाफ बथनाहा से फारबिसगंज में एक सीएसपी में रुपये जमा करने जा रहा था. अचानक पलासी की तरफ से दो अपाची बाइक पर सवार चार लोग जो मुंह पर रुमाल बांधे हुए थे. बाइक रोककर हथियार के बल पर बैग में रखा कलेक्शन का रुपया लूट कर नरपतगंज की तरफ फरार हाे गये. इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. 9

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है