176 लीटर प्रतिबंधित कफ सीरप बरामद
पांच तस्करों को किया गिरफ्तार
अररिया.आरएस थाना पुलिस व नगर थाना की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कार से 103 लीटर प्रतिबंधित कफ सीरप के साथ तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्तों में इस्लामनगर निवासी मो शफी अहमद, आजाद नगर निवासी मो साहेब व गैयारी निवासी मो आशिक शामिल है. तीनों ने पूछताछ में कई खुलासे किये हैं. इसके बाद सदर एसडीपीओ सुशील कुमार के नेतृत्व में छापामारी टीम बनायी गयी. छापामारी टीम ने मसूद चौक के समीप छापामारी कर अली मुर्तजा के मौसी के घर छापामारी कर 59 बोतल व रजी अहमद के घर से 14 लीटर अवैध कफ सीरप को जब्त किया गया है. इस मौके पर दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसडीपीओ सुशील कुमार ने अपने कार्यालय में रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया की पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पूरे जिले में वाहन जांच अभियान चलाया गया था. वाहन जांच के क्रम में आरएस थाना क्षेत्र के हरिया चौक नहर मार्ग पर एक कार से अवैध कफ सीरप के साथ तीन कारोबारी को गिरफ्तार किया गया. उसके निशानदेही पर अलग-अलग जगहों पर छापामारी कर कफ सीरप को बरामद किया गया व दो व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि जोकीहाट में भी छापेमारी करीब 200 बोतल कफ सीरप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा बरदाहा पुलिस टीम छापामारी कर करीब दो सौ ग्राम स्मैक बरामद किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
