160 ग्राम स्मैक बरामद, तस्कर फरार

गुप्त सूचना पर की छापेमारी

By PRAPHULL BHARTI | December 1, 2025 8:15 PM

सिकटी. बरदाहा पुलिस ने रविवार की शाम को छापामारी कर बरदाहा अस्पताल के समीप से एक घर से 160 ग्राम स्मैक बरामद कर लिया गया. वहीं तस्कर पुलिस को देखते ही मौके से फरार हो गया. बरदाहा थानाध्यक्ष बरदाहा निवासी मो मिराज अंसारी पलासी से स्मैक खरीदकर विभिन्न गांवों में घूम-घूमकर बेचता है. जिसकी सूचना के आधार पर पलासी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार व बरदाहा थानाध्यक्ष की संयुक्त टीम के द्वारा तस्कर के घर पर छापेमारी की गयी. कार्रवाई के दौरान आरोपित मिराज अंसारी के घर से 160 ग्राम स्मैक व एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया गया है. इस मौके पर से आरोपित मो मिराज अंसारी फरार हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार कारोबारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है