1350 बोतल नेपाली शराब बरामद

शराब नेपाल से भारत में तस्करी कर लायी गयी थी

By MRIGENDRA MANI SINGH | November 24, 2025 8:12 PM

बथनाहा. भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 56वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बथनाहा की टीम ने तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. सोमवार को बथनाहा के सीमा चौकी पथरदेवा के जवानों ने नेपाल से लायी गयी नेपाली शराब की बड़ी खेप जब्त की. यह कार्रवाई सीमा स्तंभ संख्या 186/1 के पास भारत साइड लगभग 20 मीटर अंदर की गयी. एसएसबी ने मौके से पालटोला में एक स्थान पर भारी मात्रा में नेपाली शराब बरामद की. बरामद शराब में अलग-अलग ब्रांड के कुल 1350 बोतल शराब बरामद की गयी. एसएसबी अधिकारियों के अनुसार, शराब नेपाल से भारत में तस्करी कर लायी गयी थी. सीमा चौकी प्रभारी पथरदेवा उपनिरीक्षक सूरत सिंह चौहान के साथ गश्ती टीम ने सतर्कता दिखाते हुए कार्रवाई की. जब्त शराब को कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद आबकारी विभाग, अररिया को सुपुर्द कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है