आरकेसीके कॉलेज में 11वीं की वार्षिक परीक्षा प्रारंभ

कदाचारमुक्त माहौल में चल रही परीक्षा

By PRAPHULL BHARTI | March 17, 2025 6:26 PM

17- प्रतिनिधि, सिकटी

प्रखंड क्षेत्र स्थित आरकेसीके बरदाहा में सोमवार से 11 वीं की वार्षिक परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में आयोजित की गयी. बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा बोर्ड के निर्देशानुसार 17 से 25 मार्च तक होगी. परीक्षा दो पाली में आयोजित की जा रही है. सोमवार को प्रथम पाली में विज्ञान संकाय के भौतिकी, वाणिज्य संकाय की उद्यमिता व कला संकाय की दर्शनशास्त्र विषय की परीक्षा हुई. वहीं द्वितीय पाली में रसायनशास्त्र, समाजशास्त्र व लेखाशास्त्र (अकाउंटेंसी) की परीक्षा संपन्न हुई. प्रभारी प्राचार्य शिव नारायण झा ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा पूरे पारदर्शी व कदाचारमुक्त माहौल में संचालित हो रही है. विज्ञान संकाय में 60 वाणिज्य संकाय में 13 व कला संकाय में 71 छात्र-छात्राएं शामिल हुए.

——-

बाइक चोरी का मामला दर्ज

पलासी. प्रखंड क्षेत्र के हसनपुर से उरलाहा चौक जाने वाली मार्ग स्थित सोहागपुर नया टोला के समीप सड़क किनारे खड़ी एक बाइक चोरी कर ली. इस घटना को लेकर पीड़ित मदन लाल साह गांव नकटा काला वार्ड संख्या छह ने पलासी थाना में अज्ञात चोर के विरुद्ध आवेदन दिया है. आवेदन में पीड़ित ने कहा है कि 13 मार्च को अपनी बाइक से बहनोई गिरानंद साह के घर सोहागपुर आये थे. बारह बजे दिन में बाइक को सड़क किनारे लगा कर मक्का खेत देखने चले गये थे. थोड़ी देर बाद लौटे तो देखा कि बाइक गायब है. काफी खोजबीन के बाद बाइक का कोई पता नहीं चला. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है