शराब पीने के आरोप में 11 लोग गिरफ्तार

सभी शराबियों को भेजा न्यायिक हिरासत में

By MRIGENDRA MANI SINGH | November 28, 2025 6:53 PM

अररिया. उत्पाद विभाग ने जिले के विभिन्न जगह से जांच दौरान शराब के नशे में 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. उत्पाद अधीक्षक निरंजन कुमार झा ने बताया कि उत्पाद विभाग द्वारा जिले की विभिन्न जगहों पर बनाये गये चेक पोस्ट पर जांच के क्रम में 11 लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया. जब ब्रेथ एनालाइजर मशीन से उन सभी की जांच की गयी तो शराब पीने की पुष्टि हुई. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि यह कार्रवाई रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बगुलाहा पुल, गीहवा चौक व फारबिसगंज के ढोलबज्जा नहर के पास सहित कुआड़ी चेकपोस्ट, फुलकाहा चेकपोस्ट पर कि गयी. उन्होंने बताया के उन सभी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है