April 2021 Festivals: नवरात्रि से लेकर रामनवमी तक, अप्रैल में आने वाले प्रमुख व्रत-त्योहार कौन से हैं? यहां देखें पूरी सूची

April 2021 Festivals, Chaitra Navratri, Ram Navami 2021 Date, Chaitra Navratri Date, Chaitra Navratri April 2021, Chaitra Navratri 2021, April 2021 Vrat & Tyohar: वैसे तो पूरे वर्ष के अधिकतर दिनों में कोई न कोई पर्व, त्योहार व व्रत मनाये जाते हैं. लेकिन इस बार वर्ष 2021 के अप्रैल महीने में चैती नवरात्र, श्री राम नवमी पूजा सहित कई महत्वपूर्ण पर्व, त्योहार व व्रत हैं.

By Prabhat Khabar | April 2, 2021 12:56 PM

April 2021 Festivals, Chaitra Navratri, Ram Navami 2021 Date, Chaitra Navratri Date, Chaitra Navratri April 2021, Chaitra Navratri 2021, April 2021 Vrat & Tyohar: वैसे तो पूरे वर्ष के अधिकतर दिनों में कोई न कोई पर्व, त्योहार व व्रत मनाये जाते हैं. लेकिन इस बार वर्ष 2021 के अप्रैल महीने में चैती नवरात्र, श्री राम नवमी पूजा सहित कई महत्वपूर्ण पर्व, त्योहार व व्रत हैं.

चैत्र नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि से ही नवसंवत्सर और हिंदू नववर्ष की शुरुआत मानी जाती है. भारद्वाज ज्योतिष शिक्षा शोध संस्थान के निदेशक डॉक्टर ज्ञानेश भारद्वाज के अनुसार यहां देखें इन पर्व त्योहारों की पूरी सूची ताकि आप पहले से ही इनकी तैयारी कर पाएं.

  • 02 अप्रैल (शुक्रवार)- गुड फ्राइडे, रंगपंचमी.

  • 04 अप्रैल (रविवार)- कालाष्टमी, शीतला अष्टमी.

  • 07 अप्रैल (बुधवार)- एकादशी, विश्व आरोग्य दिवस.

  • 10 अप्रैल (शनिवार)- मासिक शिवरात्रि.

  • 11 अप्रैल (रविवार)- चैत्र अमावस्या, महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती.

  • 12 अप्रैल (सोमवार)- सोमवती अमावस्या, चैत्र अमावस्या.

  • 13 अप्रैल (मंगलवार)- चैत्र नवरात्रि प्रारंभ.

  • 14 अप्रैल (बुधवार)- बैसाखी, डॉ. आंबेडकर जयंती, मुस्लिम रमजान महीना शुरू. (चांद दिखने पर तिथि में फेरबदल की संभावना).

  • 15 अप्रैल (गुरुवार)- गौरी तृतीया (तीज), मत्स्य जयंती, गणगौर पूजा.

  • 17 अप्रैल (शनिवार)- श्री पंचमी, श्री लक्ष्मी पंचमी

  • 18 अप्रैल (रविवार)- श्री रामानुजाचार्य जयंती

  • 19 अप्रैल (सोमवार)- वासंती दुर्गापूजा प्रारंभ (बंगाल).

  • 20 अप्रैल (मंगलवार)- दुर्गाष्टमी, अन्नपूर्णा पूजा (बंगाल).

  • 21 अप्रैल (बुधवार)- श्रीराम नवमी, चैत्र नवरात्रि समाप्त, श्री स्वामीनारायण जयंती.

  • 24 अप्रैल (शनिवार)- शनि प्रदोष.

  • 25 अप्रैल (रविवार)- महावीर जयंती

  • 26 अप्रैल (सोमवार)- हनुमान जयंती व्रत.

  • 27 अप्रैल (मंगलवार)- हनुमान जयंती, वैशाख स्नानारंभ, छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि.

  • 30 अप्रैल (शुक्रवार)- गणेश संकष्टी चतुर्थी व्रत.

Also Read: Bihar Panchayat Election: बिहार पंचायत चुनाव में दो प्रत्याशियों को मिले बराबर वोट तो क्या होगा? किसकी होगी जीत, जानिए ऐसे ही कुछ नियम

Posted By: Utpal Kant

Next Article

Exit mobile version