अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालयों में 30 दिसंबर तक करें आवेदन, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया
Bihar Education News: बिहार के किशनगंज और दरभंगा अल्पसंख्यक आवासीय स्कूलों में 2025-26 के लिए क्लास 9 और 11 में एडमिशन शुरू हो गया है. ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 30 दिसंबर, चयन एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर होगा.
Bihar Minority Residential School: बिहार के दो अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. किशनगंज और दरभंगा के अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालयों में ऐकडेमिक सेशन 2025-26 में क्लास 9 और 11 (आर्ट्स और साइंस) में अप्लाइ करने की अंतिम तारीख 30 दिसंबर रखी गई है.
क्या है ऐज लिमिट ?
इन आवासीय विद्यालयों में मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन, पारसी अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र पढ़ सकते हैं. क्लास-9 में एडमिशन के लिए उम्र 16 साल और कक्षा 11 के लिए 18 साल तय की गई है. विद्यालय में एडमिशन इंटरेंस टेस्ट के नंबर के आधार पर बने मेरिट लिस्ट के आधार पर होगी. इसके लिए कैंडीडेट की अधिकतम परिवारिक आय एक साल की 6 लाख रूपये होनी चाहिए.
क्या है पूरी प्रक्रिया ?
इस योजना के लिए आवेदन www.minoritywelfare.bih.nic.in वेबसाइट पर ऑनलाइन करना होगा. फॉर्म भरने के बाद उसे वेबसाइट से डाउनलोड करें और उसकी एक फोटो कॉपी अपने जिले के जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में जरूर जमा करें. परीक्षा का एडमिट कार्ड भी इसी वेबसाइट से डाउनलोड किया जाएगा.
ये डॉक्यूमेंट अपलोड करना जरूरी होगा
- अंचलाधिकारी से बना हुआ जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- पढ़ाई से जुड़े सर्टिफिकेट (खुद से साइन किए हुए)
- पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर
- उम्र से जुड़ा प्रमाण पत्र
विभाग के नियमों के मुताबिक, इन अल्पसंख्यक स्कूलों में 75% सीटें ग्रामीण छात्रों के लिए और 50% सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित रहती हैं.
