पटना के पांच शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की बदलेगी सूरत, मरीजों मिलेगी बेहतर सुविधा

राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड ( एनक्वास) के लिए चयनित पांच यूपीएचसी के कर्मियों का गुरुवार को प्रशिक्षण दिया गया. इसका उद्देश्य है कि अस्पताल में आनेवाले मरीजों को न्यूनतम मानकों के अनुसार इलाज की सेवाएं उपब्ध हो.

By Prabhat Khabar Print Desk | October 13, 2023 6:00 AM

पटना. राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड ( एनक्वास) के लिए चयनित पांच यूपीएचसी के कर्मियों का गुरुवार को प्रशिक्षण दिया गया. इसका उद्देश्य है कि अस्पताल में आनेवाले मरीजों को न्यूनतम मानकों के अनुसार इलाज की सेवाएं उपब्ध हो. प्रशिक्षण में सभी पांच चयनित यूपीएचसी के फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन एवं एएनएम शामिल हुईं. इसमें शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (यूपीएचसी) , मारूफगंज, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गर्दनीबाग 6 सी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, संदलपुर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, शास्त्रीनगर एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, झखरी महादेव शामिल हैं. इन्हें एनक्वास प्रमाणीकरण के लिए चुना गया है. राज्य में कुल 106 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं.

स्वास्थ्य समस्याओं के निदान के लिए हमेशा जिला अस्पताल जाने की जरुरत नहीं

प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक पियूष रंजन ने बताया कि राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एनक्वास प्रमाणीकरण हासिल करें. मरीजों को जिलों में स्वास्थ्य समस्याओं के निदान के लिए हमेशा जिला अस्पताल नहीं जाना पड़े. इसलिए शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की परिकल्पना की गयी है. आने वाले समय में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की कार्यक्षमता में और गुणात्मक सुधार किया जायेगा. जिला शहरी स्वास्थ्य सलाहकार, प्रीति सिंह ने बताया कि पहले सभी चयनित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को इंटरनल असेसमेंट ( आंतरिक आंकलन ) किया जायेगा. तय मानकों के हिसाब से केंद्र की गुणवत्ता का आंकलन कर आगे की कार्यवाही की जायेगी. उन्होंने चेक लिस्ट के बारे प्रतिभागियों को पूरी जानकारी दी.

Also Read: दुल्हन खरीदने राजस्थान से बिहार आया दूल्हा पिता के साथ गिरफ्तार, जानें कितने में हुआ था सौदा

प्रमाणीकरण के लिए 12 प्रकार की थीम पर जांच

शहरी प्राथमिक हेल्थ सेंटर के एनक्यूएएस के तहत गुणवत्ता प्रमाणीकरण के लिए 12 विभिन्न थीम को शामिल किया गया है. इस थेमेटिक चेकलिस्ट में जनरल क्लिनिक, मैटरनल हेल्थ, न्यूबॉर्न तथा चाइल्ड हेल्थ, टीकाकरण, परिवार नियोजन, संचारी रोग, गैरसंचारी रोग, ड्रेसिंग तथा आपातकालीन सेवा, फॉर्मेसी, लेबोरेट्री, आउटरिच तथा सामान्य प्रशासन शामिल हैं. एनक्यूएस प्रमाणीकरण से पूर्व गुणवत्तापूर्ण सेवाओं की जांच के लिए चार विधियों को शामिल किया गया है. इनमें निरीक्षण, रिकॉर्ड की समीक्षा, मरीज का इंटरव्यू तथा अस्पताल में काम करने वाले स्टाफ के इंटरव्यू शामिल हैं. इसके बाद एनक्यूएएस के तहत विभिन्न सेवाओं के लिए अंक प्रदान किये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version