Anant Singh: जेल से बाहर नहीं आएंगे अनंत सिंह, कोर्ट ने रद्द की जमानत याचिका

Anant Singh: दुलारचंद यादव हत्याकांड में आरोपी बनाए गए बाहुबली अनंत सिंह की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है. जानकारी के मुताबिक जेल से बाहर आने के लिए वह अब पटना हाईकोर्ट जाने की तैयारी में हैं.

Anant Singh: पटना के मोकामा से जनता दल यूनाइटेड के टिकट पर विधायक चुने गए बाहुबली अनंत सिंह को गुरुवार को जोरदार झटका लगा है. चुनाव के दौरान जन सुराज के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के आरोप में उन्हें गिरफ्तार कर पटना के बेउर जेल भेज दिया गया था. इसके बाद अनंत सिंह ने एमपी एमएलए कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर किया था. जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया.

दुलारचंद की हत्या में शामिल होने का लगा है आरोप

जेडीयू विधायक अनंत सिंह पर जन सुराज के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या का आरोप लगा था. इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसके बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया था. पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद अनंत सिंह को बेउर जेल भेज दिया गया था. इसके बाद उन्होंने कोर्ट में जमानत याचिका दायर किया था जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया.

ऊपरी कोर्ट में देंगे चुनौती

वहीं, अब जानकारी आ रही है कि एमपी-एमएलए कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद अनंत सिंह कोर्ट के फैसले को ऊपरी कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी कर रहे हैं. उनके वकील जल्द ही पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prashant Tiwari

प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >