Amit Shah In Bihar: गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से सीमावर्ती इलाके में मजबूत होगी भाजपा- शाहनवाज हुसैन

Amit Shah Rally: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं. शुक्रवार और शनिवार को वो सीमांचल का दौरा करेंगे. जहां पूर्णिया में रैली तो किशनगंज में कई बैठकों में हिस्सा लेंगे. अमित शाह के दौरे से सीमांचल में भाजपा को क्या फायदा होगा, शाहनवाज हुसैन ने बताया.

By Prabhat Khabar Print Desk | September 23, 2022 9:22 AM

ललित किशोर मिश्र/भागलपुर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शुक्रवार को दोदिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं. लगातार दो दिनों तक वो सीमांचल के दौरे पर रहेंगे. जहां रैली और बैठक में हिस्सा लेंगे. अमित शाह के इन कार्यक्रमों को लेकर भाजपा ने पूरी तैयारी कर ली है. बिहार के पूर्व उद्योग मंत्री व पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन भी लगातार पिछले कुछ दिनों से तैयारी को लेकर सक्रिय रहे.

सीमावर्ती इलाके में भाजपा मजबूत होगी- शाहनवाज हुसैन

बिहार के पूर्व उद्योग मंत्री व पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि 23 सितंबर को पूर्णिया के इंदिरा गांधी स्टेडियम में गृह मंत्री अमित शाह की होने वाली जनभावना रैली ऐतिहासिक होगी. गृह मंत्री के आने से सीमावर्ती इलाके में भाजपा मजबूत होगी. भागलपुर के परिसदन में प्रेस को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि कहा कि बेतिया से सिलीगुड़ी तक नयी सड़क बनायी जा रही है. सिलीगुड़ी से गोरखपुर के लिए नयी सड़क को लेकर एलाइमेंट हो गया है.

आतंकवाद, अलगाववाद और अपराध पर होगा चोट

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि देश के गृह मंत्री पूर्णिया जिला आ रहे हैं. ऐसे में बिहार सरकार को उनका स्वागत करना चाहिए, पर आगमन से जदयू-राजद परेशान हो रही है, ऐसा क्यों. कहा कि गृहमंत्री के आगमन से सीमावर्ती क्षेत्र में पनप रहे आतंकवाद, अलगाववाद और अपराध पर करारा चोट होगा. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. भागलपुर में हत्या का दौर शुरू हो गया है. अपराधी गिरफ्त से बाहर हैं. जनता डरी-सहमी महसूस कर रही है.

Also Read: Amit Shah Rally: अमित शाह के लिए 3 लेयर का सुरक्षा घेरा, कमांडो व SPG के अलावे बिहार पुलिस का रहेगा कवच
सीमावर्ती इलाके में भाजपा को मजबूत बनाने की तैयारी

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सह प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह की पूर्णिया की जनभावना रैली ऐतिहासिक होगी. बिहार में महागंठबंधन की सरकार बनने के बाद पार्टी के किसी बड़े नेता की यह पहली रैली है. सीमावर्ती इलाके में भाजपा कमजोर रही है, लेकिन किशनगंज में सैयद शाहनवाज हुसैन ने जीत दर्ज की थी. पार्टी कटिहार, पूर्णिया और अररिया में जीतती रही है. गृह मंत्री के आने से सीमावर्ती इलाके में पार्टी और मजबूत होगी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version