Indigo क्राइसिस के बीच रेलवे का बड़ा एलान, दरभंगा सेदिल्ली के लिए चली स्पेशल ट्रेन
Indigo: समस्तीपुर रेल मंडल के जनसपंर्क पदाधिकारी से उपलब्ध जानकारी के अनुसार 08 दिसंबर को 05563/05564 दरभंगा जंक्शन से आनंद विहार टर्मिनल के बीच दो फेरे की विशेष मेल एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही है.
Indigo: देश में इन दिनों चल रहे Indigo क्राइसिस के बीच रेलवे ने बिहार से दिल्ली जा रहे यात्रियों को बड़ी राहत दी है. रेलवे ने आनंदविहार (दिल्ली) के लिए रविवार को एक स्पेशल ट्रेन रवाना हुई, वहीं सोमवार को भी एक गाड़ी प्रस्थान करेगी.
दो फेरे की विशेष मेल एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही
समस्तीपुर रेल मंडल के जनसपंर्क पदाधिकारी से उपलब्ध जानकारी के अनुसार 08 दिसंबर को 05563/05564 दरभंगा जंक्शन से आनंद विहार टर्मिनल के बीच दो फेरे की विशेष मेल एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही है. इसमें 05563 दरभंगा जंक्शन से विशेष मेल एक्सप्रेस 08 दिसंबर सोमवार की शाम 06.15 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन अगले दिन रात 11 बजे आनंदविहार पहुंचेगी.
ट्रेन में हैं 21 कोच
वहीं 05564 नंबर से यह स्पेशल ट्रेन 10 दिसंबर को रात 12.05 बजे खुलकर अगले दिन रात 11 बजे यात्रियों को दरभंगा पहुंचायेगी. इस ट्रेन में तीन सामान्य श्रेणियों की बोगियों के अतिरिक्त स्लीपर के सात, टू एसी के दाे, थ्री एसी के छह, प्रथम एसी की एक सहित 21 कोच है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
शनिवार को 800 उड़ानें हुई थीं रद्द
शनिवार को इंडिगो ने लगभग 1500 उड़ान संचालित कीं, जबकि लगभग 800 उड़ान रद्द हो गईं. उड़ानें रद्द होने से हजारों यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इंडिगो के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, हालिया परिचालन समस्या के बाद, इंडिगो यह पुष्टि करती है कि हम अपने नेटवर्क में और भी महत्वपूर्ण व स्थायी सुधार लाने की कोशिश कर रहे हैं. रविवार को हम 1650 से अधिक उड़ान संचालित करने की योजना बना रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: बिहार में अपराधियों की खैर नहीं, सम्राट चौधरी के एक एलान ने बढ़ाई माफियाओं की टेंशन Indigo क्राइसिस के बीच रेलवे का बड़ा एलान, दरभंगा सेदिल्ली के लिए चली स्पेशल ट्रेन
