अमेरिकी AI कंपनी पटना में खोलेगी ऑफिस, कई अन्य कंपनियां भी निवेश को तैयार, खुलेंगे रोजगार के द्वार

अमेरिका में स्थित एक एडवांस्ड एनालिटिक्स और एआई परामर्श कंपनी टाइगर एनालिटिक्स अक्टूबर 2023 में भारत में अपना चौथा कार्यालय पटना, बिहार में खोलेगी. इस बात की जानकारी उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव ने दी.

By Anand Shekhar | September 23, 2023 7:12 PM

देश-विदेश की कई बड़ी कंपनिया अब बिहार में निवेश करने की तैयारी कर रही हैं. वहीं अक्टूबर में अमेरिका की एक ऐनलाटिक्स और एआई परामर्श कंपनी ‘टाइगर ऐनलाटिक्स’ पटना में अपना दफ्तर खोलेगी. यह टाइगर ऐनलाटिक्स का भारत में चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरु के बाद चौथा ऑफिस होगा. इस बात की जानकारी बिहार के उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंडरिक ने बीते दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी.

उद्योग विभाग के एसीएस ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

संदीप पौंडरिक ने अपने पोस्ट में लिखा कि अमेरिका में स्थित एक एडवांस्ड एनालिटिक्स और एआई परामर्श कंपनी टाइगर एनालिटिक्स अक्टूबर 2023 में भारत में अपना चौथा कार्यालय पटना, बिहार में खोलेगी. भारत में चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरु के ऑफिस में इसके लगभग 4000 कर्मचारी कार्यरत हैं. चेन्नई में इस कंपनी के सीईओ महेश कुमार और उनकी टीम के साथ अच्छी बैठक हुई और आगे की रणनीति तय हुई है.

मुजफ्फरपुर में बेंगलुरु की आईटी कंपनी खोल रही ऑफिस

जानकारी के अनुसार बेंगलुरु स्थित एक आईटी कंपनी भी मुजफ्फरपुर में बैक-ऑफिस सुविधा के लिए ऑफिस खोल रही है. इसके लिए कंपनी ने भर्ती भी शुरू कर दी है.

कई आईटी कंपनियों की बिहार में निवेश करने में रुचि

जानकारी के अनुसार टाइगर ऐनलाटिक्स के अलावा कई अन्य कंपनियों ने भी बिहार में निवेश करने में अपनी रुचि दिखाई है. यह कंपनियां निवेश करने के लिए ऐसे जगह की तलाश में हैं जहां आईटी प्रोफेशनल के लिए इको सिस्टम हो. ऐसे में यह कंपनियां पटना और इसके आसपास के क्षेत्रों में ही ऑफिस लगाने पर विचार कर रही हैं. वैसे मुजफ्फरपुर के बेला उद्योगिक क्षेत्र में भी कंपनियों को जगह उपलब्ध कराई जा सकती है.

अमेरिकी ai कंपनी पटना में खोलेगी ऑफिस, कई अन्य कंपनियां भी निवेश को तैयार, खुलेंगे रोजगार के द्वार 2

कंपनियों को ऑफिस के लिए जगह उपलब्ध कराएगी सरकार

प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में आईटी इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कंपनियों को काम शुरू करने पर जगह उपलब्ध कराने का भी निर्णय लिया है. आईटी कंपनियों के कार्यालय के लिए इंडस्ट्रियल एरिया में व्यवस्था की जा रही है. इसके साथ ही उद्योग का बढ़ावा देने के लिए विभिन्न जगह प्लग एण्ड प्ले सिस्टम के तहत बनाए गए शेड भी इन आईटी कंपनियों को उनके कार्यों के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे.

कई कंपनियों को बिहार में उद्योग लगाने का आमंत्रण

उद्योग विभा के अपर मुख्य सचिव ने सोशल मीडिया पर इस बात की भी जानकारी दी कि 21 सितंबर को चेन्नई में हुई निवेशकों की बैठक में चमड़ा, कपड़ा, आईटी और अन्य क्षेत्रों की कंपनियों को बिहार में इकाई लगाने के लिए आमंत्रित किया गया.

लोगों के लिए बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

बता दें कि अमेरिका की ऐनलाटिक्स और एआई परामर्श कंपनी ‘टाइगर ऐनलाटिक्स’ अगर पटना में अपना दफ्तर खोलती है तो यह पहला मौका होगा जब कोई इतनी बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी बिहार में अपना ऑफिस खोलेगी. इससे बिहार के लोगों को आईटी के क्षेत्र में रोजगार मिलेगा. साथ ही अन्य कंपनियों द्वारा निवेश की संभावनाएं भी बढ़ेंगी.

Also Read: बिहार में एक हजार से अधिक लोगों को रोजगार देगी ब्रिटानिया, नवंबर से पटना में शुरू होगी बिस्किट फैक्ट्री Also Read: मुजफ्फरपुर में कई स्कूलों के हेडमास्टरों का वेतन रोका गया, निरीक्षण के दौरान गड़बड़ी मिलने पर हुई कार्रवाई

Next Article

Exit mobile version