Aaj Bihar Ka Mausam: बिहार में धुंध-ठंड का दबाव, पटना का AQI रेड जोन में
Aaj Bihar Ka Mausam: जब सुबह-शाम कोहरा गहरा रहा है और हवा में घुला मैल सांसों को बोझिल बना रहा है, तब वोटिंग-दिन के पहले चरण के लिए तैयार बिहार एक नए प्रकार की चुनौती का सामना कर रहा है .
Aaj Bihar Ka Mausam: बिहार की सुबह अब हल्की सर्दी और घने कोहरे के अहसास से शुरू होने लगी है. नवंबर के पहले हफ़्ते में ही पटना समेत कई इलाकों की हवा खराब हो गई है और AQI रेड जोन में पहुंच गया है.
सुबह-शाम की फिजा में सर्दी और धुंध का दबाव बढ़ता जा रहा है, जिससे हवा की गुणवत्ता पिछले कुछ दिनों से लगातार गिर रही है. मौसम के बदलते मिजाज ने आम जनजीवन के साथ प्रशासन को भी सतर्क कर दिया है.
सुबह की सर्दी, शाम की धुंध: नवंबर में शुरू हुई चुनौती
नवंबर की शुरुआत के साथ ही बिहार ने हल्की ठंड का स्वागत किया है. हर सुबह कोहरे की चादर ओढ़े शहर जागता है और शाम होते-होते धुंध की परत गहराने लगती है. पटना समेत प्रदेश के कई बड़े शहरों में दिन में कसकती धूप दिखती है, तो रात के साथ गलन भी दस्तक दे रही है.
मौसम ने यह करवट अभी ली ही थी कि एक दूसरी चुनौती का एहसास होना शुरू हो गया, हवा की दिन-ब-दिन बिगड़ती हुई गुणवत्ता. बुधवार रात पटना के समनपुरा इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 309 तक जा पहुंचा, जो ‘रेड जोन’ कहलाता है. राजधानी ही नहीं, राज्य के अन्य जिलों में भी हवा का हाल कुछ बेहतर नहीं रहा. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले तीन दिन तक बिहार की आबोहवा और तापमान में यह उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है.
वायु गुणवत्ता गिरने का सिलसिला जारी
पटना की हवा, जो कभी ताजगी का अहसास देती थी, अब स्वास्थ्य के लिए खतरे की घंटी बन गई है. बुधवार और गुरुवार की रात राजधानी के समनपुरा इलाके में AQI जब 309 पर पहुंचा तो जानकारों की चिंता बढ़ गई. यही हाल राजवंशी नगर और दानापुर का रहा, जहां AQI क्रमशः 204 और 209 रिकॉर्ड किया गया, जो ‘ऑरेंज जोन’ में आता है.
तारामंडल 176, मुरादपुर 186 और हाई स्कूल शिकारपुर 119 के आंकड़े भी साफ करते हैं कि प्रदेश के अधिकतर इलाके अब सुरक्षित दायरे से बाहर हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, धुंध बढ़ने से एयर क्वालिटी में गिरावट होती है और यही ट्रेंड पटना के अलावा बिहार के बाकी शहरों में भी देखा गया है.
तापमान की चाल और बदलते मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो पटना और आसपास के क्षेत्रों में तापमान का ग्राफ फिलहाल स्थिर नहीं है. बुधवार को दिन में साफ, हल्की तेज धूप निकलने से अधिकतम तापमान (28-32°C) में मामूली बढ़ोतरी हुई, लेकिन रात के पारे में गिरावट जारी रही. वायुमंडलीय विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगले तीन दिन तक न्यूनतम तापमान 16°C से 22°C और अधिकतम तापमान 28°C से 32°C के बीच बना रहेगा. जैसे-जैसे रात लंबी होगी, ठंड और गलन का असर और स्पष्ट दिखेगा.
पटना के ज्यादातर इलाकों समेत दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गया और भागलपुर जैसे बड़े शहरों की हवा लगातार रेड और ऑरेंज जोन में बनी हुई है. विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि सुबह-शाम बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग करें, बच्चों को धुंध में खेलने और साइकिलिंग से बचाएं। ठंडी और प्रदूषित हवा में घर के अंदर ही व्यायाम और अन्य गतिविधियाँ करने की सलाह दी जा रही है.
Also Read: Bihar Elections 2025: पहले चरण में 121 सीटों पर आज मतदान, 16 मंत्रियों और कई दिग्गजों की साख दांव पर
