Aaj Bihar Ka Mausam: नवंबर रहेगा ‘ड्राय और गर्म’, दिसंबर में पड़ेगी असली ठंड, सर्दी के लिए करना होगा इंतजार

Aaj Bihar Ka Mausam: नवंबर में न तो गुलाबी सर्दी का एहसास होगा, न ही कंबल ओढ़ने की नौबत. आसमान साफ रहेगा, धूप चटक, और तापमान सामान्य से ऊपर. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो दिसंबर में ठंड अपना असली रंग दिखा सकती है.

By Pratyush Prashant | November 3, 2025 6:41 AM

Aaj Bihar Ka Mausam: बिहार में सर्दी का इंतजार हर साल दिवाली और छठ के बाद शुरू हो जाता है, जब हवा में हल्की ठंडक और सुबह की धुंध दिखने लगती है. लेकिन इस बार नवंबर की शुरुआत कुछ अलग है.

पटना मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) के मुताबिक, इस महीने न तो गुलाबी सर्दी की संभावना है और न ही बारिश की कोई खास उम्मीद. उल्टा, दिन और रात दोनों के तापमान सामान्य से ज्यादा रहने वाले हैं. यानी फिलहाल न sweaters निकलेंगे, न heaters चलेंगे.

नवंबर रहेगा ‘गर्म और ड्राय’

मौसम विभाग के अनुसार, “बिहार में नवंबर माह में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने का पूर्वानुमान है. इसलिए कड़ाके की ठंड की अभी संभावना नहीं है. अब राज्य का मौसम ड्राय रहेगा और इससे पारे में और इजाफा होगा.”
इसका सीधा मतलब है कि इस महीने न तो ठंडी हवाएं चलेंगी, न ही बारिश के बाद वाली ठिठुरन महसूस होगी. मौसम में नरमी बनी रहेगी और हवा में नमी की कमी से वातावरण सूखा रहेगा.

आइएमडी पटना की रिपोर्ट बताती है कि सोमवार से आसमान पूरी तरह साफ रहेगा और अगले तीन दिनों तक राज्य के अधिकतम तापमान में दो से छह डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है. यानी नवंबर में बिहार के लोगों को अभी ठंड से ज्यादा धूप का सामना करना पड़ेगा.

‘मोंथा’ के बाद राहत, लेकिन ठंड नहीं

हाल ही में ‘मोंथा’ चक्रवात के असर से बिहार के कई इलाकों में बारिश और हल्की ठंडक महसूस हुई थी, लेकिन उसका असर अब खत्म हो गया है. अब मौसम पूरी तरह सामान्य है और बारिश की संभावना नहीं है.
रविवार को राज्य के अधिकांश हिस्सों में धूप खिली रही. हालांकि कुछ इलाकों—जैसे जमुई, मधुबनी, गोपालगंज और गया—में छिटपुट बारिश दर्ज की गई, लेकिन इसके बाद तापमान में फिर से बढ़ोतरी देखने को मिली.
शेखपुरा में रविवार को अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो नवंबर के लिहाज से सामान्य से कहीं ऊपर है.

पश्चिमी विक्षोभ बना कमजोर खिलाड़ी

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, इस बार नवंबर के पहले पश्चिमी विक्षोभ के असरदार होने की संभावना बहुत कम है. यानी यह प्रणाली उत्तर भारत के मैदानी इलाकों तक प्रभावी नहीं पहुंच पाएगी. आमतौर पर पश्चिमी विक्षोभ ही ठंड को लेकर आता है, लेकिन इस बार इसका असर कमजोर रहेगा. इसके चलते बिहार में 9 नवंबर तक बारिश या ठंडी हवाओं के चलने की संभावना नहीं है. हालांकि सुबह और देर रात हल्का कोहरा बना रह सकता है.

दूसरे हफ्ते में बूंदाबांदी के आसार

नवंबर में वैसे तो बारिश बहुत कम होती है, लेकिन इस बार हल्की बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है. दूसरे सप्ताह में हल्की बूंदाबांदी और बादल छाने की संभावना है. पिछले साल नवंबर में करीब 10 मिमी बारिश दर्ज की गई थी, जबकि इस बार 12 से 15 मिमी तक बारिश होने की संभावना बताई गई है. यह बारिश मुख्य रूप से राज्य के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में हो सकती है. जहां धुंध और बादल का असर भी ज्यादा रहेगा.

दिसंबर में दिखेगी ठंड का असली चेहरा

मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि भले ही नवंबर में ठंड न महसूस हो, लेकिन दिसंबर में हालात पलट सकते हैं. इस बार ठंड दिसंबर के दूसरे सप्ताह से ही अपना असर दिखाने लगेगी. पटना, गया, भागलपुर और दरभंगा जैसे शहरों में तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. यानी गुलाबी ठंड का इंतजार लंबा जरूर है, लेकिन जब आएगी तो पूरे जोश के साथ.
साफ आसमान, चटक धूप और सूखी हवाएं—यही रहेगा इस नवंबर का मौसम. किसानों के लिए यह राहत का समय है क्योंकि लगातार बारिश के बाद अब खेत सूखने लगे हैं. वहीं आम लोग इस ‘गर्म नवंबर’ को थोड़ा अजीब जरूर मान रहे हैं, लेकिन दिसंबर के इंतज़ार में उम्मीदें अभी बाकी हैं.

Also Read: Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव में आधी आबादी पर अधूरा भरोसा, 35% सीटों पर महिला उम्मीदवार नहीं