Aaj Bihar Ka Mausam: बिहार सावधान! सर्दी पूरी तरह एक्टिव है,अब रातें होंगी 10 डिग्री के नीचे

Aaj Bihar Ka Mausam: सर्द हवाओं ने बिहार को जकड़ लिया है. रात का तापमान गिर रहा है और कुहासा-धुंध का आलम बढ़ रहा है. तैयार रहें, क्योंकि दिसंबर की शुरुआत में ठंड और तेज होने वाली है.

By Pratyush Prashant | November 13, 2025 8:00 AM

Aaj Bihar Ka Mausam: बिहार में सर्दी अब पूरी तरह से सक्रिय हो गई है. सुबह-सुबह और शाम के समय लोग कड़कड़ाती ठंड महसूस कर रहे हैं. दिन में हल्की धूप थोड़ी राहत देती है, लेकिन ठंड की चुभन अब हर जगह महसूस होने लगी है.  

मौसम विभाग का अनुमान है कि नवंबर के अंतिम हफ्ते और दिसंबर की शुरुआत में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण तापमान 10°C से भी नीचे जा सकता है. साथ ही, हवा में नमी बढ़ने से प्रदूषण की समस्या भी उभर सकती है.

सर्दी ने अपना असर दिखाया

पिछले कुछ दिनों से बिहार के अधिकतर हिस्सों में रात का तापमान 11-12 डिग्री के आसपास बना हुआ है. बुधवार को औरंगाबाद में न्यूनतम तापमान 11.9°C दर्ज किया गया. यह गिरावट मुख्य रूप से ठंडी हवाओं के चलते हो रही है. दिन का तापमान अभी भी लगभग 26-30°C के बीच बना हुआ है, लेकिन रात की ठंड ने लोगों की नींद चुराना शुरू कर दिया है.

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, नवंबर के आखिरी हफ्ते और दिसंबर की शुरुआत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसके असर से रात का तापमान 10°C या उससे नीचे जा सकता है. इसके साथ ही हवा में नमी बढ़ने के कारण कुहासा और धुंध की स्थिति बनी रहेगी. विशेषज्ञ चेतावनी दे रहे हैं कि ठंड बढ़ने के साथ प्रदूषण का स्तर भी बढ़ सकता है.

धुंध और कुहासा से जूझेंगे लोग

बिहार मौसम सेवा केंद्र ने चेतावनी जारी की है कि सुबह और शाम के समय धुंध और कुहासा छाए रहेंगे. यह स्थिति विशेष रूप से सड़क मार्ग और खुले इलाकों में देखी जाएगी. धुंध के कारण दिन में धूप का असर कम महसूस होगा. वहीं, हवा की गति हल्की से मध्यम बनी रहेगी, जो कुछ जगहों पर 30 किमी/घंटा तक जा सकती है.

सर्द हवाओं और भूगोल के प्रभाव के कारण दक्षिण बिहार के झारखंड सीमा से सटे जिले जैसे कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया और जमुई में ठंड अधिक महसूस की जा रही है. बुधवार को मोतिहारी में अधिकतम तापमान 31°C दर्ज हुआ, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 11.9°C औरंगाबाद में दर्ज किया गया. ऐसे में इन जिलों में रहने वाले लोगों को ज्यादा सावधानी बरतनी होगी.

ठंड बढ़ने के साथ लोगों को अधिक गर्म कपड़े पहनने, रात में खिड़कियां बंद रखने और नमी व प्रदूषण से बचाव के उपाय अपनाने की जरूरत है. बच्चे, बुजुर्ग और बीमार लोग विशेष रूप से ठंड से प्रभावित हो सकते हैं. वहीं, किसान और मजदूर भी ठंड के दौरान अपनी गतिविधियों में सावधानी बरतें.

आगे का मौसम

मौसम विभाग का अनुमान है कि नवंबर का शेष महीना इसी तरह ठंडा रहेगा. दिसंबर की शुरुआत में ठंड और अधिक बढ़ेगी और तापमान 10°C के आसपास या उससे नीचे गिर सकता है. साथ ही, प्रदूषण के स्तर में भी बढ़ोतरी होगी, जिससे सांस की बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है.

Also Read: Bihar Election 2025 : जीतने के बाद नहीं निकाल सकेंगे विजय जुलूस, नहीं मानी बात तो फसंगे माननीय