पूर्व विधायक को मोतिहारी जेल से मिली धमकी, रिमांड पर लिया जायेगा आरोपित

पटना : मोतिहारी के चिरैया के पूर्व आजेडी विधायक लक्ष्मीनारायण यादव को धमकी दी गयी है. उन्हें यह धमकी मोतिहारी जेल में बंद एक अपराधी ने दी है. उसने फोन पर कहा कि विधायक जी आपके कारण ही हम जेल गये हैं. इसलिए जो पैसा खर्च हो रहा है और आगे होगा वह आपको देना […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 21, 2017 5:55 AM
पटना : मोतिहारी के चिरैया के पूर्व आजेडी विधायक लक्ष्मीनारायण यादव को धमकी दी गयी है. उन्हें यह धमकी मोतिहारी जेल में बंद एक अपराधी ने दी है. उसने फोन पर कहा कि विधायक जी आपके कारण ही हम जेल गये हैं. इसलिए जो पैसा खर्च हो रहा है और आगे होगा वह आपको देना होगा. खर्चा नहीं देंगे तो अंजाम बुरा हाेगा. पटना के बुद्धा कॉलोनी पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपित के खिलाफ नामजद रंगदारी की प्राथमिकी हुई है, उसे रिमांड पर लिया जायेगा. दरअसल, मोतिहारी जिले के कटकुइयां गांव में बीते दिनों जमकर मारपीट हो गयी थी. इस मामले में पुलिस ने कटकुइयां के रहने वाले राजेश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
तब से राजेश मोतिहारी जेल में बंद हैं. गुरुवार को उसने पूर्व विधायक के मोबाइल पर फोन किया. उसने पूर्व विधायक पर उसे जेल भेजवाने का आरोप लगाया और धमकी दी. फोन दिन में 11.30 बजे किया गया था. यहां पटना के बद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के एसके नगर रोड नंबर-8 में भाड़े के मकान में रह रहे पूर्व विधायक ने बुद्धा कॉलोनी थाने में केस दर्ज कराया है. इंसपेक्टर मनोज मोहन ने बताया कि राजेश को रिमांड पर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version