घोटालेबाजों का घोटालेबाज है मोदी : लालू यादव

पटना : राजद सुप्रीमो लालू यादव ने आज एकबार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और उन्हें घोटालेबाजों का घोटालेबाज बताया. लालू ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में घोटाला किया है.... लालू ने मोदी पर आरोप लगाया कि वे घोटाले का पैसा बिहार चुनाव में लगा रहे हैं. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 10:51 AM

पटना : राजद सुप्रीमो लालू यादव ने आज एकबार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और उन्हें घोटालेबाजों का घोटालेबाज बताया. लालू ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में घोटाला किया है.

लालू ने मोदी पर आरोप लगाया कि वे घोटाले का पैसा बिहार चुनाव में लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में जाली नोट और डॉलर लाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एक ऐसा व्यक्ति कैसे प्रधानमंत्री बना रह सकता है, जो यह नहीं जानता कि सांप्रदायिक टिप्पणी करना अनुचित है.

उन्होंने कहा कि हम चुनाव आयोग के पास जायेंगे और भाजपा के विवादित विज्ञापन पर प्रतिबंध लगाने की मांग करेंगे. यह लोग तो एयरपोर्ट पर भी अपना विज्ञापन लगाकर बैठे हैं. भाजपा और शिवसेना के संबंधों में आयी दरार पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा खत्म हो गयी और अब कोई उसके साथ रहना नहीं चाहता है.