घोटालेबाजों का घोटालेबाज है मोदी : लालू यादव
पटना : राजद सुप्रीमो लालू यादव ने आज एकबार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और उन्हें घोटालेबाजों का घोटालेबाज बताया. लालू ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में घोटाला किया है.... लालू ने मोदी पर आरोप लगाया कि वे घोटाले का पैसा बिहार चुनाव में लगा रहे हैं. उन्होंने कहा […]
पटना : राजद सुप्रीमो लालू यादव ने आज एकबार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और उन्हें घोटालेबाजों का घोटालेबाज बताया. लालू ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में घोटाला किया है.
Ghotalbazzo ka ghotalbaaz hai Narendra Modi, poora desh mei ghotala kiya: Lalu Yadav pic.twitter.com/77w4sckzDy
— ANI (@ANI) October 31, 2015
How are you continuing as PM, when you dont know that you cant make communal statements on basis of religion?: Lalu Yadav on PM Modi
— ANI (@ANI) October 31, 2015
लालू ने मोदी पर आरोप लगाया कि वे घोटाले का पैसा बिहार चुनाव में लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में जाली नोट और डॉलर लाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एक ऐसा व्यक्ति कैसे प्रधानमंत्री बना रह सकता है, जो यह नहीं जानता कि सांप्रदायिक टिप्पणी करना अनुचित है.
We went to ECI, thats why the ban on BJP ads happened. Else they had ads put up even at the airport: Lalu Yadav
— ANI (@ANI) October 31, 2015
BJP khatam ho raha hai, kaun rahega inke saath?: Lalu Yadav on Shiv Sena-BJP rift pic.twitter.com/lz5VoykUyU
— ANI (@ANI) October 31, 2015
उन्होंने कहा कि हम चुनाव आयोग के पास जायेंगे और भाजपा के विवादित विज्ञापन पर प्रतिबंध लगाने की मांग करेंगे. यह लोग तो एयरपोर्ट पर भी अपना विज्ञापन लगाकर बैठे हैं. भाजपा और शिवसेना के संबंधों में आयी दरार पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा खत्म हो गयी और अब कोई उसके साथ रहना नहीं चाहता है.
