जदयू की राष्ट्रीय परिषद ने लगायी नीतीश कुमार के नाम पर मुहर, चार राजनीतिक प्रस्ताव पास

केसी त्यागी नेकहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी के फैसले को राष्ट्रीय परिषद में अनुमोदित कर दिया है. ललन सिंह के इस्तीफे को स्वीकार कर नीतीश कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं. उन्होंने कहा कि जाति आधारित जनगणना को लेकर देश भर में प्रचार प्रसार किया जाएगा.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 29, 2023 6:17 PM

पटना. दिल्ली में जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हो गयी. बैठक के बाद सीनियर नेता केसी त्यागी ने पत्रकारों को संबोधित किया. जदयू नेता केसी त्यागी ने पार्टी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हुए फैसले का राष्ट्रीय परिषद की मीटिंग में अनुमोदन किया गया. इसके तहत मीटिंग में ललन कुमार के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया गया. ऐसे में अब जेडीयू के चीफ नीतीश कुमार होंगे. त्यागी ने बताया कि बैठक में चार राजनीतिक प्रस्ताव पारित किए गए हैं. उन्होंने कहा, ”जाति आधारित जनगणना को लेकर देशभर में प्रचार प्रसार किया जाएगा. इंडिया गठबंधन का भी ये एजेंडा होगा. इंडिया गठबंधन के घटक दलों के साथ सीटों के तालमेल पर और अन्य फैसलों पर नीतीश कुमार को अधिकृत किया गया है. संसद के शीतकालीन सत्र में सांसदों का निलंबन शर्मनाक है.

झारखंड से शुरू होगी नीतीश कुमार की जन जागरण यात्रा

केसी त्यागी ने कहा कि पार्टी में यह बदलाव संगठन को और मजबूत करेगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जनवरी महीने में जन-जागरण के लिए निकलेंगे. झारखंड से इसकी शुरुआत होगी. केसी त्यागी ने बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर भी रुख साफ किया. उन्होंने कहा कि जनता दल यूनाइटेड है. एनडीए में जाने के कयास मत लगाइए. राजनीति में कोई किसी का दुश्मन नहीं होता है.

विचारों के संयोजक

नीतीश कुमार के चेहरे को लेकर केसी त्यागी ने कहा कि मुख्यमंत्री इंडिया गठबंधन के विचारों के संयोजक हैं और इंडिया गठबंधन के विचारों के प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि नीतीश कुमार चुनाव लड़ेंगे या नहीं यह अभी तय नहीं किया गया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में केसी त्यागी ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल और जेडीयू के बीच कोई विवाद नहीं है. बिहार इंडिया गठबंधन के सीट बंटवारे के मामले पर मॉडल बनेगा.

चार राजनीतिक प्रस्ताव पास

  • जाति आधारित गणना

  • INDIA एजेंडे में रहेगा और हम प्रचारित करेंगे

  • संसद शीतक़ालीन सत्र में सांसदों का निलंबन शर्मनाक

  • राष्ट्रीय कार्यकारिणी और परिषद में घटक दलों के साथ उम्मीदवारों के चयन, पार्टी के नेता नीतीश कुमार अधिकृत किए गए.

निमंत्रण मिलने में शामिल होंगे राम मंदिर के उद्घाटन में

वहीं, राम मंदिर को लेकर उन्होंने कहा कि हमें अगर निमंत्रण मिलता है तो हम नि:संकोच जाएंगे. उद्घाटन के मौके पर हमको आमंत्रित किया जाएगा तो हम उसमें शामिल होंगे. केसी त्यागी ने कहा कि नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन के विचारों के संयोजक हैं और इंडिया गठबंधन के ‘विचारों के प्रधानमंत्री’ हैं. नीतीश कुमार चुनाव लड़ेंगे या नहीं यह अभी तय नहीं किया गया है.

Also Read: नीतीश कुमार फिर बने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ललन सिंह के इस्तीफे की वजह आयी सामने..

नीतीश कुमार का चुनाव लड़ना अभी तय नहीं

केसी त्यागी ने कहा कि मुख्यमंत्री इंडिया गठबंधन के विचारों के संयोजक हैं और इंडिया गठबंधन के विचारों के प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि नीतीश कुमार चुनाव लड़ेंगे या नहीं यह अभी तय नहीं किया गया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में केसी त्यागी ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल और जेडीयू के बीच कोई विवाद नहीं है. बिहार इंडिया गठबंधन के सीट बंटवारे के मामले पर मॉडल बनेगा.

जो एजेंडा चला जा रहा था वह पूरी तरह गलत था

ललन सिंह ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि जो एजेंडा चला जा रहा था वह पूरी तरह गलत है, किसी तरह बीजेपी या एनडीए के साथ नहीं जा रहे हैं. इंडिया गठबंधन को मजबूत करेंगे. ललन सिंह ने कार्यकारिणी बैठक में अध्यक्ष पद छोड़ते हुए नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा और कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले इस महत्वपूर्ण मोड़ पर पार्टी को उनके नेतृत्व की आवश्यकता होगी, जबकि वह खुद अपना चुनाव लड़ने में व्यस्त होंगे. ललन सिंह मुंगेर सीट से लोकसभा सांसद हैं.

Next Article

Exit mobile version