महादलित जीतन राम मांझी ने कहा, नीतीश कुमार ने मुझे सीएम बना कर की महागलती

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आज संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर पत्रकारों से कहा कि मैं जमीर बेचकर राजनीति करने वाला राजनीतिज्ञ नहीं हूं. इसके एवज में अगर मुझे अलग-थलग होना पड़े, तो मैं पीछे नहीं हटने वाला हूं. मैंने जनहित के बारे में सोचा, इसलिए मुझे कुर्सी से हटाया जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 10:46 AM

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आज संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर पत्रकारों से कहा कि मैं जमीर बेचकर राजनीति करने वाला राजनीतिज्ञ नहीं हूं. इसके एवज में अगर मुझे अलग-थलग होना पड़े, तो मैं पीछे नहीं हटने वाला हूं. मैंने जनहित के बारे में सोचा, इसलिए मुझे कुर्सी से हटाया जा रहा है. उन्होंने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला करते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी मुझसे इस्तीफा देने को नहीं कहा.

जीतन राम मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री की कुर्सी तक भी कमीशन का हिस्सा पहुंचता है. उन्होंने कहा कि वे अगर विश्वास मत हारे तभी कुर्सी छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि हमने पार्टी का जनाधार बढाया है.

नीतीश कुमार आज कह रहे हैं कि उन्होंने मुझे मुख्यमंत्री बनाकर गलती की, लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे सीएम बनाकर महागलती की है. वे यह सोचते थे कि मैं कठपुतली बना रहूंगा, लेकिन जब उन्होंने यह देखा कि मैं कठपुतली नहीं बना रहूंगा, तो मुझे हटाने की कवायद शुरू हो गयी.

जीतन ने नीतीश कुमार पर यह आरोप लगाया कि वे बिहार की राजनीति के भीष्म पितामह है और उनकी वजह से बिहार में महाभारत हो रहा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार मुझपर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगा रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि वे खुद हॉर्स ट्रेनिंग करवा रहे हैं.

विश्वास मत से जुड़े प्रश्नों पर जीतन राम मांझी ने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि मैं बहुमत हासिल करूंगा, लेकिन विश्वासमत हासिल नहीं होने की स्थिति में मैं तुरंत इस्तीफा दे दूंगा. विश्वासमत से पहले किये गये घोषणाओं के बारे में मांझी ने कहा कि मैं गरीबों का कल्याण करना चाहता हूं, मुझे मौका मिला है, तो मैं गरीबों के लिए काम कर रहा हूं. आगे भी अगर मौका मिला, तो गरीबों के लिए काम करूंगा.