धोखेबाज हैं नरेंद्र मोदी : लालू यादव

नयी दिल्ली : राजद सुप्रीमो लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परआजजमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने जनता को धोखा दिया है. कालाधन वापस लाने का वादा करके यह सरकार मुकर गयी है. नवयुवकों को रोजगार देने का झूठा आश्वासन भी दिया गया.... अब क्यों सरकार दो करोड़ युवाओं को रोजगार नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2014 11:15 AM

नयी दिल्ली : राजद सुप्रीमो लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परआजजमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने जनता को धोखा दिया है. कालाधन वापस लाने का वादा करके यह सरकार मुकर गयी है. नवयुवकों को रोजगार देने का झूठा आश्वासन भी दिया गया.

अब क्यों सरकार दो करोड़ युवाओं को रोजगार नहीं दे रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार को देशहित की चिंता नहीं है. जिस वक्त सीमा पर चीनी सैनिक हमलावर बने हुए थे, उस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के राष्ट्रपति को झूला झूला रहे थे. नक्सली देश में आतंक मचाये हुए हैं.

सीआरपीएफ के जवान शहीद हो रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री एनआरआई बने हुए हैं. लालू यादव ने बताया कि 22 दिसंबर को उनकी पार्टी कालाधन वापस लाने की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना देगी. लालू यादव ने मीडिया पर आरोप लगाया कि वह मोदी का झूठा प्रचार कर रही है.