भागलपुर में पीट-पीटकर एक कैदी की हत्या

भागलपुर : बिहार में भागलपुर जिले की एक जेल में सह कैदी के हाथों कथित रूप से बुरी तरह पिटे जाने के बाद 50 साल के एक कैदी की आज पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) में मौत हो गयी.... जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि कल रात लतीफ मियां (50) ने राजधानी पटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 3:49 PM

भागलपुर : बिहार में भागलपुर जिले की एक जेल में सह कैदी के हाथों कथित रूप से बुरी तरह पिटे जाने के बाद 50 साल के एक कैदी की आज पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) में मौत हो गयी.

जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि कल रात लतीफ मियां (50) ने राजधानी पटना के पीएमसीएच में दम तोड़ दिया था. मंगलवार को एक अन्य कैदी ने लतीफ मियां पर ईंट से वार किया था.
यादव ने बताया कि उन्होंने सदन के एसडीओ और एसडीपीओ द्वारा जांच का आदेश दिया है तथा दोनों अधिकारियों द्वारा आज शाम तक रिपोर्ट सौंपे जाने की संभावना है.
जेल के एक अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2008 में लतीफ मियां बांका जेल से भागलपुर केंद्रीय कारा में लाए गए थे. वह हत्या के मामले में वर्ष 2002 से उम्रकैद की सजा काट रहे थे.