गिरफ्तार चैतु के घर से आमीर का मोबाइल हुआ बरामद

फुलवारीशरीफ : पुलिस ने मृतक आमीर के शव में इस्तेमाल किये गये ठेले को बरामद कर लिया है. इसके अलावा मृतक का मोबाइल इसके अलावा एक पिस्टल, पांच कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस ने हत्या में शामिल दीपक कुमार नोनिया की निशानदेही पर उसके घर से ही जुलूस के दौरान की फायरिंग में प्रयोग […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 2, 2020 6:07 AM

फुलवारीशरीफ : पुलिस ने मृतक आमीर के शव में इस्तेमाल किये गये ठेले को बरामद कर लिया है. इसके अलावा मृतक का मोबाइल इसके अलावा एक पिस्टल, पांच कारतूस भी बरामद किया है.

पुलिस ने हत्या में शामिल दीपक कुमार नोनिया की निशानदेही पर उसके घर से ही जुलूस के दौरान की फायरिंग में प्रयोग की गयी पिस्टल और पांच कारतूस बरामद किया है. वहीं चैतु के घर से मृतक का मोबाइल और हत्या करके शव को ठिकाने लगाने वाले ठेले को मुख्य आरोपित विनोद कुमार के घर से सामने से बरामद किया है.
थानेदार रफीकुर रहमान ने बताया कि इस घटना का मुख्य आरोपित विनोद कुमार फरार चल रहा है. वहीं इसका भाई ढेेलवा को जेल भेजा जा चुका है. आमीर की हत्या उत्तरी संगत की गली में कर दी गयी थी फिर उसको ठेले में लाद कर जलकुंभीनुमा भरे गड्ढे में गाड़ दिया था. मालूम हो कि इस कांड में अब तक 60 उपद्रवियों को जेल भेजा जा चुका है.
21 दिसंबर को राजद द्वारा बिहार बंद के दौरान हिंसा झपट के बाद 19 वर्षीय आमिर हंजला लापता हो गया था जिसका शव डीएसपी कार्यालय के महज 100 मीटर की दूरी पर जलकुंभीनुमा पानी भरे गड्ढे से मंगलवार को बरामद हुआ था. उधर इमारत ए शरिया के कार्यवाहक सचिव मौलाना शिबली ने आमीर हत्याकांड की जांच न्यायिक जांच से कराये जाने की मांग सरकार से की है.

Next Article

Exit mobile version