कोर्ट में पिस्टल व खोखा पेश, आइओ ने की पहचान

मुजफ्फरपुर : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में बुधवार को विशेष कोर्ट के समक्ष सीबीआइ ने हत्या में इस्तेमाल की गयी देसी पिस्टल व खोखा पेश किया. सभी पक्षों के मौजूदगी में पटना एफएसएल से भेजे गये बॉक्स को खोलकर हथियार निकाला गया. मद्य निषेध विभाग के डीएसपी सुबोध कुमार ने हथियार की पहचान करते हुए […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 17, 2019 7:23 AM

मुजफ्फरपुर : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में बुधवार को विशेष कोर्ट के समक्ष सीबीआइ ने हत्या में इस्तेमाल की गयी देसी पिस्टल व खोखा पेश किया. सभी पक्षों के मौजूदगी में पटना एफएसएल से भेजे गये बॉक्स को खोलकर हथियार निकाला गया. मद्य निषेध विभाग के डीएसपी सुबोध कुमार ने हथियार की पहचान करते हुए कहा कि इसी से हत्या की गयी थी.

आरोपित सोनू के घर से पिस्टल बरामद की गयी थी. इस मामले की सुनवाई अब 22 अक्तूबर को होगी़ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से तिहाड़ जेल में बंद मो. शहाबुद्दीन, भागलपुर जेल में बंद अजरुद्दीन बेग उर्फ लड्डन मियां समेत अन्य की पेशी कोर्ट में करायी गयी.

Next Article

Exit mobile version