ब्राउन शूगर के साथ पकड़ी गयी भाभी जी

पटना : पटना जिला के विक्रेताओं को ब्राउन शूगर की सप्लाइ करने वाले गिरोह की मास्टरमाइंड राधा देवी उर्फ भाभी जी को पति गुड्डु कुमार के साथ जक्कनपुर पुलिस ने बुधवार को अनिसाबाद इलाके में स्थित आइसीआइसीआइ बैंक परिसर से दस लाख रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया.इसके बाद इसके चितकोहरा स्थित आवास पर छापेमारी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 17, 2019 7:19 AM

पटना : पटना जिला के विक्रेताओं को ब्राउन शूगर की सप्लाइ करने वाले गिरोह की मास्टरमाइंड राधा देवी उर्फ भाभी जी को पति गुड्डु कुमार के साथ जक्कनपुर पुलिस ने बुधवार को अनिसाबाद इलाके में स्थित आइसीआइसीआइ बैंक परिसर से दस लाख रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया.इसके बाद इसके चितकोहरा स्थित आवास पर छापेमारी की गयी तो वहां से 20 ग्राम ब्राउन शूगर, एक बाइक, छह चेक बुक, पासबुक, सात महंगे मोबाइल फोन व अन्य कागजात बरामद किया गया.

खास बात यह है कि जांच के क्रम में पुलिस को यह जानकारी मिली है कि अनिसाबाद के आइसीआइसीआइ बैंक के खाते में 17.46 लाख रुपये व कंकड़बाग के आंध्रा बैंक के खाते में पांच लाख रुपये हैं. दोनों ही खाते राधा देवी उर्फ भाभी जी के नाम पर है.इसके अलावा अन्य खाते में भी लाखों रुपये पड़े हुए हैं. बताया जाता है कि गुड्डु कुमार व उसकी पत्नी राधा देवी कोलकाता के गिरोह से ब्राउन शूगर लेते थे. छह लाख व 12 लाख किलो की क्वालिटी वाले ब्राउन शूगर को दोनों 60 लाख प्रति किलो पटना के ब्राउन शूगर विक्रेताओं को देते थे.

सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पकड़े गये दंपति की संपत्ति को खंगाला जा रहा है. पत्नी ही ब्राउन शूगर की सारी डीलिंग करती थी. इस गिरोह का नेटवर्क काफी लंबा है और इसमें इओयू की भी मदद ली जायेगी. सिटी एसपी ने बताया कि इनके खिलाफ पीएमएलए एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए संपत्ति जब्त की जायेगी.
दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी ताकि इन लोगों के गिरोह में शामिल अन्य की भी गिरफ्तारी हो सके. उन्होंने बताया कि जक्कनपुर थानाध्यक्ष व उनकी टीम को बेहतर कार्य के लिए पुरस्कृत किया जायेगा.
पकड़े गये गिरोह के सदस्यों से मिली थी मास्टरमाइंड भाभी जी की जानकारी : पटना पुलिस की टीम ने 14 सितंबर को जक्कनपुर, कंकड़बाग व रामकृष्णा नगर इलाके में छापेमारी कर ब्राउन शूगर बेचने वाले गिरोह के सात लोगों को पकड़ा था.
इन लोगों के पास से पुलिस टीम ने करीब एक करोड़ का ब्राउन शूगर बरामद किया था. पकड़े गये गिरोह के सदस्यों से पुलिस को जानकारी मिली थी कि भाभी जी ही उन्हें ब्राउन शूगर की सप्लाइ करती हैं. ब्राउन शूगर बेचने वालों के बीच में राधा देवी भाभी जी के नाम से चर्चित थी. इसके बाद से पुलिस टीम भाभी जी को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी.
हाफ पैंट व टीशर्ट में बैंक पहुंचे थानाध्यक्ष ने पकड़ा : पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भाभी जी व उसका पति गुड्डु कुमार अनिसाबाद के आइसीआइसीआइ बैंक में मौजूद हैं. इस सूचना के बाद जक्कनपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा लोकल लोगों के लुक में हाफ पैंट व टीशर्ट में अपनी टीम के साथ पहुंचे और बैंक की घेराबंदी कर दी. इसी बीच गुड्डु कुमार पर नजर पड़ गयी.
  • जक्कनपुर, कंकड़बाग व रामकृष्णा नगर में 14 सितंबर को बरामद किये गये लाखों के ब्राउन शूगर मामले में सप्लायर के रूप में आया था भाभी जी का नाम
  • 10 लाख रुपये व एक बाइक भी बरामद, जक्कनपुर पुलिस ने अनिसाबाद में बैंक परिसर से पकड़ा

Next Article

Exit mobile version