पटना : इनोवा से घूम-घूम कर चार एटीएम को काटा, 35 लाख रुपये लेकर फरार

पटना/पटना सिटी : मंगलवार की देर रात इनोवा में सवार होकर निकले अपराधियों ने शहर में घूम-घूम कर एक साथ चार एटीएम को गैस कटर से काटा और 35 लाख रुपये लेकर फरार हो गये. बुधवार को इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस के होश उड़ गये. अब तक की जांच में यह पता चला है […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 17, 2019 4:01 AM
पटना/पटना सिटी : मंगलवार की देर रात इनोवा में सवार होकर निकले अपराधियों ने शहर में घूम-घूम कर एक साथ चार एटीएम को गैस कटर से काटा और 35 लाख रुपये लेकर फरार हो गये. बुधवार को इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस के होश उड़ गये.
अब तक की जांच में यह पता चला है कि अपराधियों ने एटीएम काटने के दौरान नकाब पहन रखा था और सभी एटीएम के सीसीटीवी कैमरे क्षतिग्रस्त कर दिये. साथ ही सीसीटीवी कैमरे को अपने साथ भी ले गये. हालांकि एक एटीएम का डीवीआर बच गया है और उन अपराधियों की तस्वीरें उसमें कैद हो गयी हैं.
बताया जाता है कि सुल्तानगंज शाहगंज एटीएम से 10.79 लाख, आलमगंज शक्का टोली एटीएम से 3.50 लाख, कदमकुआं के सैदपुर एटीएम से 10.77 लाख व क्कनपुर के मीठापुर के एटीएम से 10 लाख की चोरी हुई है. सुल्तानगंज, आलमगंज व जक्कनपुर का एटीएम एसबीआइ का है. जबकि कदमकुआं का एटीएम केनरा बैंक का है.
साथ ही अपराधी केनरा बैंक की बगल में आइसीआइसीआइ बैंक की एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी उखाड़ कर ले गये. इन सभी एटीएम के कैश बॉक्स को गैस कटर से काटा गया. आलमगंज व सुल्तानगंज में अपराधी कैश बॉक्स अपने साथ ले गये. पुलिस ने सभी एटीएम को सील कर दिया है और मामले की छानबीन में जुट गयी है.
बिना गार्ड की थी एटीएम, गश्ती भी रही नदारद
जिन चारों एटीएम में गार्ड की व्यवस्था नहीं थी. इसके कारण अपराधियों को एटीएम काटने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई. ठंड के कारण सड़क भी सुनसान थी और पुलिस की गश्ती कहीं नहीं दिख रही थी. खास बात यह है कि अपराधी इतने एक्सपर्ट थे कि मात्र दो मिनट में ही गैस कटर से एटीएम के कैश बॉक्स को काट दिया.
एक घंटा 47 मिनट तक घटना को दिया अंजाम
स्थान रााशि समय
मीठापुर में एसबीआइ एटीएम 10 लाख 1:58 बजे
सैदपुर में केनरा बैंक एटीएम 10.77 लाख 2:28 बजे
शाहगंज में एसबीआइ एटीएम 10.79 लाख 3:00 बजे
आलमगंज शक्का टोली एसबीआइ एटीएम 3.50 लाख 3:45 बजे

Next Article

Exit mobile version