पटना : बैंक कर्मचारी पर घात लगाकर लुटेरों ने किया हमला, कर्मी से 10 लाख की लूट, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

पटना सिटी : घात लगाये बदमाशों ने शुक्रवार की शाम बैंक से रुपये निकाल कर बाहर आये एक कंपनी के कर्मी से हथियार के बल पर नौ लाख 90 हजार रुपये लूट लिये. घटना मालसलासमी थाना क्षेत्र के दीदारगंज कटरा बाजार के समीप घटी. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद तीन की संख्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2018 2:19 AM
पटना सिटी : घात लगाये बदमाशों ने शुक्रवार की शाम बैंक से रुपये निकाल कर बाहर आये एक कंपनी के कर्मी से हथियार के बल पर नौ लाख 90 हजार रुपये लूट लिये. घटना मालसलासमी थाना क्षेत्र के दीदारगंज कटरा बाजार के समीप घटी. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद तीन की संख्या में रहे अपराधी बाइक से फरार हो गये.
घटना से अफरा-तफरी मच गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच आरंभ की. पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज तलाश रही है. एएसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि जहां पर घटना घटी है, वहीं पर पुलिस बल की उपस्थिति में एटीएम में पैसा डाला जा रहा था.
बाइक स्टार्ट कर आगे बढ़ा, सटाया हथियार
सृष्टि डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मी प्रदीप कुमार दीपू ने बताया कि दीदारगंज बाजार समिति के समीप में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की कटरा बाजार शाखा से नौ लाख 90 हजार रुपये निकाल कर बैग में रख कर बैंक से लगभग सवा पांच बजे बाहर अपनी बाइक के पास पहुंचा.
वहां पर बाइक में झोलानुमा बैग को हैंडील में टांग कर बाइक स्टार्ट कर बढ़ा ही था कि पीछे से एक बाइक उसके पास आकर रुकी और बाइक पर सवार तीन बदमाशों में से एक ने कनपट्टी पर पिस्तौल सटा दिया. बीच में बैठा बदमाश रुपये से भरा बैग छीन कर उसी बाइक से फरार हो गया. बाइक चला रहे बदमाश ने मुंह पर मफलर बांध रखा था.
बदमाशों की उम्र 25 से 30 वर्ष की होगी. बैग लूटे जाने के बाद कर्मचारी कुछ देर के लिए स्तब्ध हो गया. इसके बाद उसने शोर मचाते हुए इसकी जानकारी फोन से मालिक शैलेंद्र कुमार व पुलिस को दी.
  • पिस्तौल सटाकर लूटे रुपये
  • बदमाशों की उम्र 25-30 वर्ष के बीच है
  • मालिक के घर पहुंचाने थे रुपये
कंपनी के प्रमुख शैलेंद्र कुमार ने बताया कि कर्मचारी प्रदीप कुमार उसके यहां पंद्रह वर्षों से काम करता है. मालिक के अनुसार प्रतिदिन की तरह रुपये निकालने के लिए उसने चेक दिया था. चेक जमा करने के बाद उसके क्लियर करने में समय लग गया. इसके बाद लगभग पांच बजकर दस मिनट पर बैंक की ओर से उसे रुपये का भुगतान किया गया, जिसे लेकर नुरपुर स्थित घर पर आना था.
इसी दरम्यान बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित ने बताया कि रुपये से भरा झोला लूटने के बाद अपराधी अशोक राजपथ के रास्ते होते हुए भागे हैं. पुलिस ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर तफ्तीश की जा रही है.मौके पर पहुंचे एएसपी बलिराम कुमार चौधरी भी घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच -पड़ताल की.
पुलिस ने अपराधियों के भागने की दिशा में सडक किनारे एक दुकान में पुलिस पहुंची और सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू किया, लेकिन पुलिस को वहां से भी ठोस सुराग नहीं मिल सका. एएसपी ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.