बिहार : शराब माफियाओं ने सैप जवान को रौंदा, मौत, साथ आ रही कार से 1050 बोतल शराब बरामद
ठोकर मारने के बाद स्कॉर्पियो लेकर भाग िनकला चालक मधुबन (पूचं) : राजेपुर थाने के मधुआहांवृत्त में शराब माफियाओं ने गश्ती दल में शामिल सैप के जवान को रौंद दिया. गंभीर रूप से घायल सैप जवान दिनेश कुमार सिन्हा की मौत इलाज के लिए मोतिहारी जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गयी. घटना सोमवार […]
ठोकर मारने के बाद स्कॉर्पियो लेकर भाग िनकला चालक
मधुबन (पूचं) : राजेपुर थाने के मधुआहांवृत्त में शराब माफियाओं ने गश्ती दल में शामिल सैप के जवान को रौंद दिया. गंभीर रूप से घायल सैप जवान दिनेश कुमार सिन्हा की मौत इलाज के लिए मोतिहारी जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गयी. घटना सोमवार देर रात की है. वह नालंदा जिले के अस्थावा थाने के मोहम्मदपुर गांव के स्व. रामचंद्र सिन्हा का पुत्र था.
जानकारी के अनुसार राजेपुर पुलिस के साथ गश्ती के लिए सैप जवान दिनेश कुमार सिन्हा भी निकला था. राजेपुर पुलिस मधुबन-मीनापुर-मुजफ्फरपुर पथ में गश्ती कर रही थी. 11बजे रात में मधुआहांवृत्त गांव के पास मुजफ्फरपुर की ओर से दो गाड़ियां होंडा व स्कॉर्पियो आती दिखीं.
पुलिस ने शक होने पर जांच के लिए गाड़ियों को रोका. पहले होंडा सिटी जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर डीएल3सीएके/3111 था, रुकते ही चालक भागने लगा. गाड़ी में बैठा एक व्यक्ति पकड़ा गया. तभी पीछे से आ रही स्कॉर्पियो पुलिस को देखकर बैक कर भागने लगी. तब तक जवान दिनेश कुमार सिन्हा दौड़ कर स्कॉर्पियो के पास पहुंच गया. चालक को रोकने का प्रयास किया. इस दौरान चालक गाड़ी को तेजी से पीछे कर जवान को रौंद दिया.
घटना के बाद गाड़ी लेकर चालक भाग निकला. ड्यूटी पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी कामेश्वर सिंह व सैप जवान घायल दिनेश को स्थानीय स्तर पर चिकित्सक के बाद रात में ही मोतिहारी रेफर किया गया, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. इधर, डीएसपी पकड़ीदयाल डीके पांडेय ने बताया कि सैप जवान की शराब लदी स्कॉर्पियो की ठोकर से मौत हुई है. घटना के बाद से फरार स्कॉर्पियो व चालक की पहचान कर ली गयी है, जिसकी खोज में छापेमारी की जा रही है.
मां-पत्नी की चीत्कार से गमगीन हुआ माहौल
मोतिहारी : पुत्र वियोग में वृद्ध मां बेहोश हो रही थी, तो पत्नी सुषमा देवी छाती पीट-पीट कर रो रही थी. अब हमर कौन सहारा होई. दृश्य था सदर अस्पताल का, जहां नालंदा जिले के अस्थावा निवासी दिनेश सिन्हा की वाहन से कुचल हुई मौत के बाद परिजन चीत्कार मार रहे थे.
दिनेश सिन्हा फौज से अवकाश ग्रहण के बाद 2006 में सैप जवान में भर्ती हुए. 13 नवंबर, 2017 को उनकी पोस्टिंग पूर्वी चंपारण में हुई. वर्तमान में राजेपुर थाने में तैनात थे. हादसे की सूचना पर गांव से पत्नी सुषमा देवी, मां पतिया देवी, बहनोई राजनाथ सिंह व अन्य रिश्तेदार आये थे. पुत्र अविनाश बेंगलुरु में इंजीनियर है. छोटा पुत्र अमित रेलवे में है और एक पुत्री सुप्रिया है. मां पतिया देवी का दुलारा दिनेश, तो अब नहीं रहा, जहां पतिया देवी ईश्वर से चीख-चीख कर कह रही थी कि काश भगवान मुझे भी बेटा के साथ ले जाते.
एएसपी अभियान एचएस गौरव ने बताया कि तत्काल दाहसंस्कार के लिए 10 हजार रुपये दिया गया है. सरकार की ओर से उन्हें 10 लाख की सरकारी सहायता मिलेगी.
