Bihar: मुंगेर में बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर पथराव,आठ लोग घायल

Bihar: मुंगेर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित गुलजार पोखर का इलामें रास्ते को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई. इस झड़प के दौरान दोनों तरफ से पथराव हुआ. इसमें आठ लोगों के घायल होने की सूचना है.

By Ashish Jha | May 27, 2024 12:22 PM

Bihar: मुंगेर. शहर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित गुलजार पोखर का इलाका रविवार की रात रणक्षेत्र बन गया. बच्चों के विवाद में दो पक्ष में जमकर पथराव हुआ. मारपीट और दोनों ओर से लाठी-रॉड चले. इस घटना में महिला पुरुष समेत 8 लोग हुए. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. दो लोगों को बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है.

रास्ते को लेकर हुआ विवाद

घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुलजार पोखर के बुक कार्नर गली में इम्तियाज और मो. चांद के बच्चे आपस में खेल रहे थे. इसी दौरान रास्ते को लेकर दोनों बच्चे खेलकूद के दौरान भिड़ गए. देखते ही देखते बच्चों की लड़ाई में बड़े कूद पड़े और दोनों तरफ से लाठी डंडा और पथराव शुरू हो गया. इसमें महिला पुरुष समेत की 8 लोग घायल हो गए.

Also Read: Sarhasa : बिहार के इस अनोखे मंदिर में ब्राह्मण नहीं होते पुरोहित, नाई कराते हैं पूजा

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पथराव के बीच ही सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है. दोनों तरफ से थाने में केस दर्ज कराया गया है. इस घटना के बाद गांव में पुलिस टीम को तैनात कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version