युवराज सिंह ने कल टाइगर वुड्स के लिए मांगी दुआ और अगले ही दिन दिखा उसका असर

अस्पताल से घर लौटने के बाद टाइगर वुड्स (Tiger Woods) ने ट्वीट कर कहा कि 'मुझे यह बताने में खुशी हो रही है कि मैं घर वापस आ गया हूं और अपनी रिकवरी में लगा हुआ हूं. युवराज (Yuvraj Singh) ने अपने इंस्टाग्राम में पोस्ट में गोल्फर वुड्स की जल्दी ठीक होने के लिए दुआ भी की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2021 2:28 PM

दिग्गज गोल्फर टाइगर वुड्स (Tiger Woods) बुधवार को अस्पताल से घर लौट आए हैं. बता दें कि पिछले महिने 23 फरवरी को लॉस एंजिलिस में वुड्स की कार का एक्सीडेंट हो गया था. इस सड़क दुर्घटना में टाइगर वुड्स बुरी तरह घायल हो गये थें और उनके दाएं पैर में गंभीर चोटें आयीं थीं. मालूम हो कि हादसे के वक्त अपनी एसयूवी कार को वुड्स खुद चला रहे थें और कार के एयरबैग के सही समय पर खुलने के चलते ही उनकी जान बच पायी थी.

अस्पताल से घर लौटने के बाद टाइगर वुड्स ने ट्वीट कर कहा कि ‘मुझे यह बताने में खुशी हो रही है कि मैं घर वापस आ गया हूं और अपनी रिकवरी में लगा हुआ हूं. उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि मैं पिछले कुछ हफ्तों में मिले समर्थन और प्रोत्साहन के समर्थन के लिए बहुत आभारी हूं. वुड्स ने आगे जानकारी दी कि मैं अब घर पर ही ठीक हो जाऊंगा.

Also Read: IND VS ENG: टीम इंडिया की हार के बाद फैंस ने पूछा- इस खिलाड़ी को टीम में क्यों रखा है? नाम जान कर चौंक जाएंगे आप
युवराज सिंह ने मांगी थी दुआ 

युवराज सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ फोटोज और एक वीडियो शेयर किया है. इसमें युवराज सिंह लाल रंग की टी शर्ट पहनकर गोल्फ खेलते हुए नजर आ रहे हैं. युवराज ने अपने इंस्टाग्राम में पोस्ट में गोल्फर वुड्स की जल्दी ठीक होने के लिए दुआ भी की. बता दें कि युवराज ने जो फोटो अपने सोशल मीडिया अकांउट पर पोस्ट की है उसमें वह लाल रंग की टी-शर्ट में पहने हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि यह रेड टी- शर्ट वुड्स की पसंदीदा शर्ट थी.

टाइगर वुड्स की उपलब्धियों की बात करें तो वह दुनिया के महान और सबसे अमीर खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने 15 प्रमुख गोल्फ चैंपियनशिप जीती हैं. वे पूर्व विश्व नंबर 1 रह चुके हैं.बता दें कि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नेतृत्व में इंडिया लीजेंड्स रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 (Road Safety world Series) में सेमीफाइनल में पहुंच गई है. दिग्गज ऑल राउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने इस टूर्नामेंट में सचिन के टीम का हिस्सा हैं.

Next Article

Exit mobile version